search

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट का एलान, जानें कितना होगा किराया

deltin33 Half hour(s) ago views 985
  

पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (भारतीय रेलवे)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे ने इस स्लीपर ट्रेन के रूट का एलान भी कर दिया है। ये वंदे भारत ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। नए साल 2026 में 17 या 18 जनवरी के दिन इस ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के बारे में जानकारी दी है। इस ट्रेन के अंदर की फोटो भी सामने आई हैं। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक बिस्तर (बेड) मिलने वाले हैं, जिससे लंबे सफर के दौरान यात्री अब वंदे भारत में सोते हुए भी जा सकेंगे।

देश में चल रही पिछली वंदे भारत ट्रेनों में चेयर सीट थी, जिससे लोग केवल बैठकर ही सफर कर सकते थे, लेकिन अब भारतीय रेलवे वंदे भारत की नई ट्रेनों में स्लीपर कोच भी लेकर आ रही है।
कितना होगा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया?

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट के एलान के साथ ही किराया भी जारी कर दिया है। ये स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलेगी। इस ट्रेन में 3AC में सफर करने के लिए किराया 2,300 रुपये रखा गया है, जिसमें यात्रियों को खाना भी मिलेगा। वहीं 2AC में सफर करने वाले यात्री के लिए किराया 3,000 रुपये और 1AC का किराया 3,600 रुपये रखा गया है।

1AC का किराया- 3,600 रुपये

2AC का किराया- 3,000 रुपये

3AC का किराया- 2,300 रुपये


The first Vande Bharat sleeper train will run from Guwahati to Kolkata. Prime Minister Narendra Modi will flag off the train on this route in the coming days. The inauguration is expected to take place within the next 15-20 days, around January 17-18.

The fare for the Vande… pic.twitter.com/ZBsqyY2rl9— ANI (@ANI) January 1, 2026

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल

भारतीय रेलवे ने हाल ही में स्वदेशी तकनीक से बनी इस स्लीपर ट्रेन का आखिरी हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक किया। ट्रेन की हाईएक्ट स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे रही। इस ट्रायल के दौरान ट्रेन की राइड क्वालिटी, ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक और सुरक्षा सिस्टम की भी पूरी तरह जांच की गई।
मॉडर्न वॉशरूम

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मॉडर्न टॉयलेट दिया गया है, जिसमें हाथ धोने के लिए नलों में सेंसर लगे हैं। इस वॉशरूम में क्लीनिंग के लिए भी बेहतर सुविधा दी गई है।
इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट लगाई गई है। इसके लिए भी ट्रेन में ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आपातका की स्थिति में ट्रेन प्रबंधक और लोको पायलट से भी यात्री बात कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी में नववर्ष से पहले यात्री बेहाल, वर्ष 2025 के अंतिम दिन रेल यातायात बेपटरी, तेजस–वंदे भारत समेत 62 ट्रेनें घंटों लेट

यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 से पहले प्रयागराज जंक्शन पर बड़ा बदलाव, यात्रियों का प्रवेश मार्ग बदला, कई ट्रेनों का ठहराव परिवर्तित
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4310K

Credits

administrator

Credits
431384

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com