उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार 2 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ.श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश की फरीदपुर विधानसभा सीट से विधायक थे और 1 जनवरी को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के निधन पर दुख जताया है।
सीएम योगी ने जताया दुख
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि, जनपद बरेली के फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जनपद बरेली के फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल… — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 2, 2026
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indore-contaminated-water-case-additional-commissioner-and-executive-engineer-suspended-article-2328865.html]इंदौर दूषित पानी मामले में सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, एडिशनल कमिश्नर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 10:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/himachal-pradesh-ragging-touch-me-inappropriately-and-stalk-me-video-of-student-before-her-death-surfaces-accusing-professor-article-2328847.html]Himachal Pradesh: \“गलत तरीके से छूते थे, पीछे पड़ जाते थे\“! मौत से पहले का छात्रा का वीडियो आया सामने, प्रोफेसर पर लगाए आरोप अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 9:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-government-issues-notice-report-grok-misuse-for-obscene-content-article-2328841.html]Grok के दुरुपयोग को लेकर भारत सरकार हुई सख्त, एलॉन मस्क के X से मांगी रिपोर्ट अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 8:56 PM
कल ही बनाया था जन्मदिन
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि विधायक बरेली के सर्किट हाउस में पार्टी की एक मीटिंग में मौजूद थे। दोपहर में उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा से भाजपा विधायक थे. वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने श्याम बिहार लाल के निधन पर दुख जताया है. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि डॉ श्याम बिहारी लाल बेहद मिलनसार और गंभीर व्यक्तित्व के व्यक्ति थे।
डॉ. श्याम बिहारी लाल ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। गुरुवार को उनके समर्थकों और करीबियों ने उन्हें बधाइयाँ दी थीं। किसी को भी अंदाज़ा नहीं था कि अगले ही दिन ऐसी दुखद खबर सामने आएगी। डॉ. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे। राजनीति में आने से पहले वे महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। |