दिल्ली में सेवानिवृत्त शिक्षक और पत्नी की हत्या।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त शिक्षक विमलेश व उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। आशंका है कि गला घोंटकर हत्या की गई है।
पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस का कहना है कि घर में कोई बाहरी व्यक्ति आसानी से नहीं आ सकता। दंपती अपने बेटे के साथ घर मे रहते थे।
यह भी पढ़ें- विकास मावी हत्या मामले के गवाह जग्गू की संदिग्ध मौत, ठंड लगने की आशंका; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप |