पुलिस टीम जांच में जुटी।
संवाद सहयोगी, दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के दादरी नगर में नशीला पदार्थ सुंघाकर महिलाओं से जेवरात लूटने वाला गैंग सक्रिय एक माह के अंदर तीन महिलाओं को बना निशाना बना चुका है। तीनों महिलाओं से दिनदहाड़े नशीला पदार्थ सुंघाकर उनके कानों के कुंडल व रुपये लूट कर आसानी से फरार हो गए।
तीसरी घटना मंगलवार शाम कस्बा पुलिस चौकी के सामने घटित हुई। मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर लौटते समय महिला को निशाना बनाया। महिला से कानों के कुंडल व दो सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पुष्पा चौहान पत्नी कैलाश चौहान निवासी बागवान मोहल्ला दादरी ने पुलिस को दी।
लिखित शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम को वह अपनी बहन को दादरी रोडवेज बस स्टैंड पर छोडने आई थी। उसके बाद दादरी तिराहे पर कस्बा चौकी के सामने स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदकर वापस लोट रही थी। एक युवक उससे टकराया वह बेसुध हो गई।
घर जाते समय जीटी रोड पर उसके फोन पर घंटी आई सुनने के लिए फोन उठाया तब उसे चेतना आई तो देखा उसके कानों के दोनों कुंडल व हाथों के दोनों सोने की अंगूठी गायब थी। घर पहुंचकर घटना की जानकारी स्वजन को दी। स्वजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
बता दें नगर में पूर्व में जारचा रोड पर अनीता से मोटरसाइकिल सवार बदमाश कुंडल लूट कर फरार हो गए थे। रेलवे रोड अयोध्या गंज गेट के सामने वृद्ध महिला मितलेश को आंखो का अस्पताल की जानकारी का बहाना कर नशीला पदार्थ सुंघाकर कुंडल व 1500 रुपये लूटकर फरार हो गये।
कस्बा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द शर्मा ने बताया कि घटना को संज्ञान में लेकर टीमें तैनात कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है। जल्द खुलासा किया जायेगा। |
|