आनंद विहार में खराब पड़ी फुटओवर ब्रिज की स्वचालित सीढ़ियां। जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। कौशांबी से आनंद विहार बस अड्डा, नमो भारत स्टेशन या मेट्रो स्टेशन जाने वाले हजारों यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। कौशांबी को स्टेशनों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण फुटओवर ब्रिज पर अब दोनों ओर नए एस्केलेटर लगाए जाएंगे। इससे खास तौर पर बुज़ुर्गों, महिलाओं, बच्चों और भारी सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार, इस फुटओवर ब्रिज पर लगीं पुरानी स्वचालित सीढ़ियां पिछले करीब पांच वर्ष से खराब हैं। इसके चलते यात्रियों को मजबूरी में सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता था। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इससे परेशानी होती थी।
यात्रियों की लगातार शिकायतों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब एस्केलेटर बदलने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार नए एस्केलेटर लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परियोजना पर लगभग 1.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एजेंसी के चयन के बाद चार महीने में काम पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है और उम्मीद है कि मई तक एस्केलेटर यात्रियों के लिए चालू कर दिए जाएंगे।
बेहतर होंगे नए एस्केलेटर, अन्य एफओबी पर लगेगी लिफ्ट
नए एस्केलेटर आधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता और सुरक्षा पहले से बेहतर होगी। इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि आवागमन भी अधिक सुगम और सुरक्षित बनेगा।
चौधरी चरण सिंह मार्ग पर गाजीपुर से आनंद विहार बस अड्डे के बीच स्थित अन्य फुटओवर ब्रिजों पर भी लिफ्ट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इन लिफ्टों के शुरू होने से पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में और अधिक सहूलियत मिलेगी। |