तिरुपति दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिरुमाला तिरुपति के दर्शन के लिए अब लाइन में लगकर टिकट लेने की जरूरत नहीं है, अब यहां दर्शन के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकेंगे। SRIVANI ट्रस्ट ने ट्रायल बेसिस पर ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू की है।
तिरुमति मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से जानकारी दी गई कि रोजाना सुबह 9 बजे से ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकेंगी। वहीं ऑनलाइन टिकट की बुकिंग्स दोपहर 2 बजे बंद हो जाएगी। इस टिकट के जरिए श्रद्धालु शाम 4 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
ऑनलाइन बुक होगी टिकट
तिरुमाला तिरुपति मंदिर के ट्रस्ट ने ऑफलाइन काउंटर्स से टिकट हटाकर अब 800 SRIVANI ब्रेक दर्शन टिकट ऑनलाइन कर दी हैं। ट्रस्ट ने एडवांस में ही 500 टिकट और जारी कर दी हैं। ये टिकट बुकिंग एक पूरे परिवार के लिए बुक की जा सकती है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा चार लोग दर्शन कर सकते हैं।
तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा 9 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रही है। रोजाना दर्शन के लिए बुकिंग विंडो सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए खुलेगी। वहीं श्रद्धालु को इस टिकट के जरिए शाम 4 बजे तक दर्शन पूरे करने होंगे।
9 जनवरी से शुरू होगा ट्रायल
मंदिर ट्रस्ट ने एक महीने के लिए ट्रायल पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इसे लेकर आखिरी फैसला SRIVANI दर्शन के समय को देखते हुए लिया जाएगा।
ट्रस्ट ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग का लाभ उठा सकते हैं। इससे उन्हें काउंटर्स पर लंबी कतार में नहीं लगना होगा। अब डिजिटल मोड के जरिए लोग दर्शन को प्लान कर सकते हैं।
From Jan 09, 2026, SRIVANI Trust Break Darshan tickets will be available through online current booking on a trial basis.
Tickets released daily at 9 AM; booking closes at 2 PM.
Devotees to report at 4 PM for same-day darshan.#srivani #tirumala #ttd #darshan pic.twitter.com/f1y4XZXyuU— Tirumala Tirupati Devasthanams (@TTDevasthanams) January 7, 2026
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, बोले- सबकी समस्या का निराकरण सरकार का संकल्प
यह भी पढ़ें- ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आतंकी हमला विफल! NSG कमांडो ने की मॉक ड्रिल, चौंक गए लोग |
|