search

Friday Releases: हॉरर- एक्शन से भरा होगा ये शुक्रवार, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होगी 10 धांसू फिल्में और सीरीज

cy520520 Yesterday 12:42 views 469
  

इस फ्राइडे ओटीटी और थिएटर्स में रिलीज होंगी 10 फिल्में-सीरीज/फोटो- Jagran Graphics



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Releases: सिनेप्रेमियों के लिए शुक्रवार जितना खास होता है, फिल्ममेकर्स की धड़कने इस दिन उतनी ही ज्यादा बढ़ी रहती है। निर्देशक-निर्माता और एक्टर्स के लिए ये दिन किसी एग्जाम से कम नहीं होता है, क्योंकि हर शुक्रवार को ढेर सारी नई सीरीज और फिल्में ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक में रिलीज होती हैं, जो वीकेंड पर दर्शकों का मनोरंजन करती हैं।

हम सब 2026 के दूसरे शुक्रवार में आ गए हैं। इस फ्राइडे भी सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर10 अलग-अलग जोनर की फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, तो चलिए देर किस बात की है। फटाफट से देख लेते हैं शुक्रवार को रिलीज फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट:
द राजा साब (The Raja Saab)

प्रभास और संजय दत्त की फिल्म \“द राजा साब\“ रणवीर की फिल्म \“धुरंधर\“ के तूफान के बीच इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा तमिल-हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइड काफी अच्छी है।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- थिएटर्स
जोनर- हॉरर कॉमेडी


पीपल वी मीट ऑन वेकेशन (People We Meet on Vacation)

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन एमिली हेनरी की नॉवेल पर आधारित फिल्म है, जिसकी कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल अपोजिट दोस्तों के बारे में हैं, जिनकी जिंदगी में उथल-पुथल तब मचती है, जब वह रोमांटिक रिलेशनशिप को एक्स्प्लोर करने का मन बनाते हैं।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2025
प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स (Netflix)
जोनर-रोमांटिक कॉमेडी

यह भी पढ़ें- Friday Releases: 2026 का पहला फ्राइडे होगा धमाकेदार, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज और सीरीज


द पिट सीजन 2 ( The Pit Season 2)

पहले सीजन के 10 महीने बाद ही मेकर्स \“द पिट\“ का सीजन 2 लेकर लौट रहे हैं, जिसकी कहानी हेल्थ प्रोफेशनल्स की है, जिसमें डॉ माइकल \“रॉबी\“ भी शामिल है। यह काल्पनिक पिट्सबर्ग के एक व्यस्त ट्रॉमा सेंटर की कहानी है। कहानी 4 जुलाई की तारीख पर है, जहां अस्पताल मरीजों से भर जाता है और कम्प्यूटर सिस्टम फेल हो जाता है, जिसकी वजह से वहां मौजूद डॉक्टर्स पुरानी टेक्निक्स अपनाते हैं। यह एक अमेरिकन ड्रामा सीरीज है।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
जोनर-मेडिकल ड्रामा


फ्रीडम एट मिड नाइट सीजन 2 (Freedom at Midnight Season 2)

फ्रीडम एक मिड नाइट का पहला सीजन स्वतंत्रत भारत से पहले राजनीतिक नेगोसिएशन पर बेस्ड था, तो वहीं सीजन 2 में डायरेक्टर निखिल आडवाणी स्वतंत्रता के बाद महीने भर रही उथल-पुथल के बारे में दिखाएंगे। यह हिस्टोरिकल ड्रामा \“डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स\“ की बुक पर आधारित है, जिसमें सिद्धांत गुप्ता, राजेन्द्र चावला और चिराग वोहरा मुख्य भूमिका में हैं।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म - सोनी लिव (SonyLIV)
जोनर- ऐतिहासिक ड्रामा


दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)

अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म \“दे दे प्यार दे\“ का सीक्वल बीते साल 14 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अजय देवगन-आर माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म अब नए साल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देंगे जा रही है। कहानी उम्रदराज लड़के और मिड एज लड़की की है।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
जोनर-रोमांटिक कॉमेडी


अ थाउसेंड ब्लोव्स सीजन 2 (A Thousand Blows Season 2)

स्टीवन नाइट की बॉक्सिंग ड्रामा सीरीज अपने नए सीजन के साथ लौट रही है। \“अ थाउसेंड ब्लोव्स\“ सीजन 2 की कहानी मैरी कार के इर्द गिर्द घूमती है, जो महिलाओं के साथ अपराध करने वाले \“फोर्टी एलिफेंट्स\“ नामक गिरोह का लीडर है। वह अपने गिरोह को फिर से इकठ्ठा करती है और नए खतरों का सामना करने के लिए पूर्व दुश्मनों के साथ अप्रत्याशित गठबंधन बनाती है। मलाची किर्बी, स्टीफन ग्राहम और एरिन डोहर्टी दूसरे सीजन में भी दिखाई देंगे।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
जोनर- हिस्टोरिकल ड्रामा


मास्क (Mask)

केविन और एंड्रिया जेरमिया एक्शन से भरपूर तमिल फिल्म में नजर आने वाले हैं। कहानी एक भ्रष्ट डिटेक्टिव की है, जो एक चोरी के रहस्य को सुलझाते हुए और फंड रिकवर के चक्कर में खुद के नकाबपोश गैंग के चक्कर में फंस जाता है।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- ZEE5
जोनर- एक्शन थ्रिलर


बाल्टी (Balti)

अमेजन प्राइम वीडियो बिल्कुल अलग जोनर की सीरीज और फिल्मों के लिए मशहूर हैं। पंचायत हो या ग्राम चिकित्सालय और मिर्जापुर सीरीज, इस ओटीटी पर आपको अलग फ्लेवर की सीरीज फिल्में मिलेंगी। अब जल्द ही ऐसी ही एक मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म रिलीज हो रही है, जिसकी कहानी एक ग्रुप की है, जो कबड्डी प्लेयर हैं। जिनकी बॉन्डिंग की परीक्षा तब होती है, जब वह एक निजी दुश्मनी और भयंकर लड़ाई हो जाती है।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video)
जोनर-स्पोर्ट्स ड्रामा


अल्फा मेल्स सीजन 4 ( Alpha Males Season 4)

\“अल्फा मेल्स\“ का सीजन 4 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहा है। कहानी चार ऐसे नायकों की है, जो मॉडर्न चैलेंजस का सामना करते हुए एक ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां वह आराम से अपना जीवन बिता सके।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
जोनर- कॉमेडी


अखंडा 2 (Akhanda 2: Thaandavam)

12 दिसंबर को रिलीज हुई नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म के दूसरे पार्ट \“अखंडा 2\“ से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पगले दिन के बज के बाद बैठ गई। बोयापति श्रीनू ने फिल्म का निर्देशन किया है। थिएटर में हारकर आई साउथ सुपरस्टार की ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है।

रिलीज डेट- 9 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
जोनर- फैंटेसी एक्शन थ्रिलर



यह भी पढ़ें- Friday Releases: दिसंबर की इन छुट्टियों में नहीं होंगे बोर, OTT से थिएटर्स तक फ्राइडे को 6 सीरीज-फिल्मों का शोर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: netbet casino mobile app Next threads: 22bet casino $1 deposit
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145039

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com