डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने बैंक खाते से 1.20 करोड़ की ठगी कर ली। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर । अल्मोड़ा के एक आश्रम से जुड़ी महिला को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से 1.20 करोड़ की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाने में शिकायत पर अज्ञात ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
अल्मोड़ा निवासी महिला ने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं रुद्रपुर में की शिकायत में महिला ने कहा 11 दिसंबर 2025 को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर व्यक्ति ने अपने आपको टेलेकॉम रेग्युलेटरी ओथोरिटी आफ इंडिया से बताते हुए उसके खाते में पांच हजार से अधिक ट्रांसक्शन के माध्यम से पैसा डाले जाने पर उन लोगो द्वारा एफआईआर पंजीकृत करवाने का हवाला दिया। जिस ओर वह घबरा गई ओर इसके बताए अनुसार ही काम करने लगी।
11 दिसंबर से 6 जनवरी तक उसके मोबाइल फ़ोन पर लगातार फ़ोन कर किसी से बात न करने की हिदायत दे उसके विरुद्ध पांच हजार से अधिक एफआईआर का हवाला देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। जांच पूरी होने तक किसी से बात नहीं करने दी।उन्होंने जांच के लिए उसके बैंक खाते के सारे पैसे सीक्रिट सूपरविजन अकाऊँट नम्बर आईसीआईसीआई बैंक के खाते में ट्रांसफर करने को कहा।
उनकी बातों से घबरा कर उसने 31 दिसंबर 2025 को अपने एचडीएफसी बैंक खाता से 1 करोड़ 20 लाख 18 हजार रुपये उनके सीक्रेट खाते में डाल दिये। बाद में उसे पता लगा इन लोगों के द्वारा उसे डिजिटल अरेस्ट कर मेरे साथ साइबर फ्राड किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर ली है।
यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट कर 81 साल के बुजुर्ग से ठगे 7 करोड़ रुपए, मुंबई पुलिस बनकर किया ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें- CBI अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंक कर्मी को 6 घंटे तक किया \“डिजिटल अरेस्ट\“, पुलिस टीम ने यूं चुंगल से छुड़ाया |
|