डॉ. प्रो. रश्मि वर्मा, अधीक्षक, एनएमसीएच
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और मजबूत चिकित्सा शिक्षा के सपने को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर पूर्वी बिहार के हेल्थ हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। राजधानी पटना के अगमकुआं स्थित यह प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अब नए कलेवर में मरीजों और मेडिकल छात्रों, दोनों के लिए बड़ी राहत बनने जा रहा है।
एनएमसीएच में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल के बेडों की संख्या दोगुनी से भी अधिक करने का निर्णय लिया गया है।
एनएमसीएच की अधीक्षक डॉ. प्रो. रश्मि वर्मा ने बताया कि वर्तमान में 1194 बेड वाले इस अस्पताल को विस्तार देकर 2500 बेड का अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा केंद्र बनाया जाएगा।
इससे न केवल पटना बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों और पूर्वी बिहार के इलाकों से आने वाले हजारों मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सकेगा।
डॉ. वर्मा ने बताया कि एनएमसीएच पूर्वी पटना क्षेत्र का सबसे प्रमुख अस्पताल है, जहां प्रतिदिन 15 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।
सीमित बेड की वजह से कई बार गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रस्तावित विस्तार के बाद इमरजेंसी, आईसीयू और अन्य विभागों में इलाज की क्षमता में बड़ा इजाफा होगा, जिससे मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा को भी नई दिशा देने की तैयारी है। अधीक्षक के अनुसार, कुम्हरार रोड स्थित कॉलेज परिसर को चरणबद्ध तरीके से अस्पताल परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा।
इसके तहत अगमकुआं स्थित एनएमसीएच परिसर में ही मेडिकल छात्रों के लिए 250 सीटों वाला नया अत्याधुनिक क्लासरूम बनाया जा रहा है। इससे छात्रों को पढ़ाई और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एक ही परिसर में मिल सकेगी, जो मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा।
एनएमसीएच का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। यह संस्थान वर्षों से न केवल मरीजों के इलाज का भरोसेमंद केंद्र रहा है, बल्कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पहचान बना चुका है।
हाल के वर्षों में नालंदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने 8 से 9 मेडिकल विभागों में टॉप रैंक हासिल कर संस्थान का नाम देशभर में रोशन किया है।
सरकार की इस मेगा विस्तार योजना के बाद एनएमसीएच न सिर्फ पटना, बल्कि पूरे पूर्वी बिहार के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा। |