पुलिस की तरफ से रिकवर की गई सीसीटीवी फुटेज। जिसमें संदिग्ध दोस्त ड्रम ले जाता दिख रहा है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना बाइपास के नजदीक स्थित गुरबख्श नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक खाली प्लॉट से युवक का क्षत-विक्षत शव एक ड्रम में बरामद हुआ। राहगीर द्वारा शव देखे जाने के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इलाके को सील करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया। जांच में मृतक की पहचान दविंदर (30) निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दविंदर का शव तीन हिस्सों में बंटा हुआ मिला। उसका आधा शरीर जला हुआ था जबकि आधा शरीर एक सफेद प्लास्टिक ड्रम में भरा मिला।
यह भी पढ़ें- मनरेगा योजना खत्म करने के विरोध में पंजाब कांग्रेस का संग्राम शुरू, केंद्र सरकार पर गरीबों को धोखा देने का आरोप
फोरेंसिक टीम के आने से पहले शव के पास खड़ा पुलिसकर्मी।
दो दिन पहले लौटा था मृतक
फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सबूत जुटाए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दविंदर दो दिन पहले ही मुंबई से लौटा था और घर पहुंचने के बाद वह लगभग 15 मिनट ही रुका, जिसके बाद वह कहीं चला गया। गुरुवार सुबह उसका शव टुकड़ों में मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में नशा सबसे बड़ी चुनौती, युवाओं को जागरूक कर रहा यह मशहूर गायक, राज्यपाल के समक्ष जताई प्रतिबद्धता
मृतक की फाइल फोटो।
दोस्ती शक में दायरे में
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मृतक का दोस्त शेरा, जो पास की गली में रहता है, इस वारदात में प्रमुख संदिग्ध है। जांच टीम को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें शेरा अपने एक साथी के साथ ड्रम में शव ले जाते हुए दिखाई देता है।
फुटेज में दोनों एक बाइक पर ड्रम ले जाते नजर आते हैं। पुलिस इस आधार पर आरोपितों की तलाश तेज कर चुकी है।
शव को ड्रम से निकालते हुए पुलिस।
हत्या की वजह खंगाल रही पुलिस
थाना सलेम टाबरी के अधिकारियों ने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और कई पहलुओं से जांच की जा रही है। मृतक के परिवार वालों और आसपास के निवासियों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इस जघन्य हत्याकांड ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- कठुआ में आतंकियों की घेराबंदी के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, बमियाल-नरोट जैमल सिंह क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी