LHC0088 • Yesterday 13:56 • views 939
भाजपा पार्षद ने की थी युवक की हत्या, बेटा भी पहुंच गया जेल. Concept Photo
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नितिन हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस भाजपा पार्षद अमित बिष्ट के दोनों असलहों और बरामद खोखो को जांच के लिए देहरादून स्थित राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजेगी। कोर्ट में यह रिपोर्ट अहम साबित होगी। इसके अलावा हत्याकांड से कुछ दिन पूर्व पार्षद और दरम्वाल गुट के बीच झगड़ा हुआ था। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर भी दूसरे पक्ष से पूछताछ की जाएगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस बाप-बेटे को रिमांड पर भी लेगी।
रविवार रात रामपुर रोड स्थित वार्ड 55 (मानपुर उत्तर) से भाजपा पार्षद अमित बिष्ट ने 22 साल के युवक नितिन लोहनी की दोनाली बंदूक से गोली मार हत्या कर दी थी। जबकि नितिन का दोस्त और घटना का चश्मदीद गवाह कमल भंडारी जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित पार्षद अमित बिष्ट के साथ ही संलिप्तता पाए जाने पर बेटे जय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरी तरफ पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। घटना के बाद पुलिस ने बंदूक के साथ ही लाइसेंसी पिस्टल भी कब्जे में ली थी।
गोली मार जान लेने के मामले में फोरेसिंक रिपोर्ट अहम साक्ष्य माना जाता है। इसलिए बंदूक और लाइसेंसी पिस्टल को दून स्थित फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। वहीं, हत्याकांड के बाद से एक चर्चा है कि कुछ दिन पहले दरम्वाल गुट और पार्षद के बीच किसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय तो मामला शांत हो गया था। लेकिन रंजिश का माहौल बरकरार था। एसपी कत्याल का कहना है कि पुराने विवाद को लेकर दरम्वाल गुट के लोगों से पूछताछ की जाएगी। ताकि स्पष्ट हो सके कि पुरानी घटना का इस मामले से कोई संबंध है या नहीं।
जरूरत पड़ने पर घटनास्थल लाए जाएंगे आरोपित
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि विवेचना के तौर पर पूछताछ, बयान लेने, सीसीटीवी फुटेज जुटाने के साथ ही काल डिटेल भी खंगाली जा रही है। कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए अगर जरूर पड़ी तो कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल कर आरोपितों को रिमांड पर लेकर घटनास्थल पर लाया जाएगा, ताकि क्राइम सीन की रिक्रिएशन हो सके। पहले गिरफ्तारी के 14 दिन में रिमांड अर्जी दाखिल करनी पड़ती थी। अब समयसीमा बढ़ चुकी है।
मेयर ने परिवार को ढांढस बंधाया
मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने मृतक नितिन लोहनी के जज फार्म स्थित घर जाकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने हुए संवेदना व्यक्त की। मेयर ने कहा कि दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में शहर में इस तरह का अपराध न हो।
यह भी पढ़ें- बेटे का शव देखकर बेसुध हुई मां, नए साल में दिल्ली से छुट्टी मनाने घर आया था नितिन, हल्द्वानी में मिली मौत |
|