search

बाजरा खरीद में खेल : हरदोई में चकबंदी लेखपाल समेत दो किसानों पर FIR, दूसरे की जमीन पर ऐसे किया कांड

cy520520 Yesterday 14:27 views 229
  



जागरण संवाददाता, हरदोई। बाजरा खरीद के स्थलीय सत्यापन में दूसरे व्यक्ति की भूमि पर पंजीयन कराकर बाजरा बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने लेखपाल समेत दो किसानों के विरुद्ध अतरौली थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। इसी मामले में पूर्व में भी सवायजपुर के कानून-गो व लेखपाल के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जा चुकी है।

बघौली के गोंडाराव के ग्राम राेहापार निवासी संजीव गुप्ता की बाजरा खरीद में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराने को निर्देशित किया था। इस मामले में एसडीएम सवायजपुर के पेशकार संतोष कुमार ने कानून-गो मनोज कुमार श्रीवास्तव व चकौती कला के लेखपाल राहुल वर्मा के विरुद्ध किसानों के अभिलेखों का स्थलीय निरीक्षण किए बिना सत्यापन करने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी।

विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए थे निर्देश  

इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने एडीएम न्यायिक को पंजीयन अभिलेखों का स्थलीय सत्यापन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। एडीएम के निर्देश पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने जांच रिपोर्ट में बताया कि संडीला तहसील के ग्राम जाजूपुर के गाटा संख्या 987/4.7979 हेक्टेयर व 999/4.4979 हेक्टेयर में विक्रय हेतु बाजरा का सत्यापन किसान बृजपाल पुत्र शिवनाथ निवासी अरवल पूरब तहसील सवायजपुर के नाम किया गया है, जबकि गाटा सं. 987/0.1614 हेक्टेयर रमेश, गंगाराम, रामलखन पुत्रगण भगवानदास व गाटा संख्या 999/0.1842 हेक्टेयर विशम्भर, पीतम पुत्रगण रामसहाय, कलावती पत्नी रामसहाय, कौशल किशोर व लौकुश पुत्र गण स्व. जगदीश व रामादेवी पत्नी जगदीश निवासी ग्राम लालपुर के नाम दर्ज है।

इसी तरह गाटा संख्या 334/4.8000 हेक्टेयर में बाजरा विक्रय हेतु आकर्ष कुमार पुत्र संजीव मिश्रा के नाम सत्यापन किया गया है, जिसमें गाटा संख्या 334/0.0100 हेक्टेयर राजेश व छोटेलाल पुत्रगण भगवानदीन व महेंद्र कुमार व सुनील कुमार पुत्रगण शिवनरायन निवासी तेरवा जिला सीतापुर के नाम अभिलेखों में दर्ज है।

चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने चकबंदी लेखपाल धर्मेंद्र चौधरी, सवायजपुर के अरवलपुरवा के किसान बृजपाल व सवायजपुर के करनपुरवा के किसान आकर्ष कुमार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145057

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com