प्रधानमंत्री आवास योजना पर बवाल
संवाद सूत्र, बिहिया (आरा)। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम शामिल नहीं होने से नाराज शिवपुर पंचायत के बीरपुर गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण गुरुवार को प्रखंड कार्यालय बिहिया पहुंचे। इनमें विधवा समेत कई महिलाएं शामिल थीं।
ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के दौरान संबंधित कर्मियों द्वारा उनका फोटो भी खींचा गया था, इसके बावजूद जारी की गई सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया। इससे उनमें काफी रोष व्याप्त है।
वास्तविक जरूरतमंदों को वंचित रखा गया
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूची में कई ऐसे लोगों का नाम दर्ज है जिन्हें पूर्व में ही आवास का लाभ मिल चुका है, जबकि वास्तविक जरूरतमंदों को वंचित रखा गया है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूची की निष्पक्ष जांच कर पात्र लाभुकों का नाम जोड़ने की मांग की। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने आवास पर्यवेक्षक को आवेदन सौंपा।
जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा
आवास पर्यवेक्षक अरुण केसरी ने बताया कि सभी आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है और अभी योजना की पूरी सूची नहीं आई है। वहीं, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी ने फोन पर बताया कि जिन लोगों को आपत्ति है उनसे आवेदन लिया जा रहा है। जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रखंड कार्यालय से लेकर लगभग सभी पंचायत में हलचल बनी हुई है और लोग सूची में नाम जोड़ने कटने को लेकर प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। |
|