search

अमेरिका क्या भारतीय छात्रों को F-1 वीजा नहीं देगा? इंटरव्यू के लिए कोई अपॉइंटमेंट स्लॉट नहीं

deltin55 Yesterday 16:07 views 19


नई दिल्ली : अमेरिका ने F-1 वीजा इंटरव्यू फिर से शुरू कर दिए हैं। लेकिन भारतीय छात्रों को अभी भी अपॉइंटमेंट स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही है। दिल्ली के एक छात्र के मुताबिक आधिकारिक घोषणा के बाद भी उसे कोई नया स्लॉट नहीं दिखा। इसके अलावा अब ट्रंप प्रशासन आवेदकों के सोशल मीडिया की भी जांच कर रहा है। इससे छात्र परेशान हैं। इंटरव्यू बुकिंग को लेकर अनिश्चितता उनकी परेशानी और बढ़ा रही है। यूएस में कॉलेजों के शुरू होने की तारीखें नजदीक हैं। जबकि वहां पढ़ने की तमन्ना रखने वाले हजारों छात्र समय से पीछे चल रहे हैं। अमेरिकी दूतावास की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है कि दिल्ली या अन्य भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (VAC) कब अपॉइंटमेंट जारी करेंगे।अमेरिका ने दुनिया भर में F-1 वीजा इंटरव्यू फिर से शुरू कर दिए हैं, लेकिन भारत के छात्र असमंजस और मुश्किलें में हैं। एक छात्र ने बताया कि आधिकारिक वेबसाइट पर कोई स्लॉट नहीं दिख रहा है। "जीरो न्यू अपॉइंटमेंट स्लॉट" का मतलब है कि छात्रों को जल्द अपॉइंटमेंट मिलना मुश्किल है।यूएस अब वीजा आवेदकों से उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी भी मांग रहा है। आवेदकों से अपना प्रोफाइल पब्लिक करने के लिए कहा गया है। अगर किसी का प्रोफाइल प्राइवेट है, या उसने अचानक कुछ डिलीट किया है, या कोई संदिग्ध पोस्ट है, तो सवाल पूछे जा सकते हैं। वीजा में देरी हो सकती है या रद्द भी हो सकता है। यानी इंटरव्यू तो शुरू हो गए हैं, लेकिन भारतीय F-1 वीजा आवेदक अभी भी फंसे हुए हैं। वे हर दिन पोर्टल को चेक कर रहे हैं। वे स्लॉट खुलने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही, वे अपने इंस्टाग्राम फीड को भी साफ कर रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं कोई पोस्ट उनके वीजा में रुकावट न बन जाए।कॉलेज शुरू होने की तारीख करीब आ रही है। हजारों छात्रों के पास बहुत कम समय बचा है। दूतावास की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। कोई पारदर्शिता नहीं है। दूतावास यह नहीं बता रहा है कि दिल्ली या दूसरे वीजा आवेदन केंद्र में अपॉइंटमेंट कब मिलेंगे। कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिलने से छात्रों में घबराहट है।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: ice casino download Next threads: fishing life jackets
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
109121

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com