गुलमर्ग में हिमस्खलन में लापता सेना के दो कुलियों को बचाया गया
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर गुलमर्ग (बारामुला) सब सेक्टर में वीरवार को एलओसी के निकट हिमस्खलन में लापता हुए दो सैन्यकुलियों को सेना के बचाव दल ने बचा लिया है। जख्मी हालत में दोनों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच उड़ी के गरकोट गांव में आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा दागे गए तोप के एक गोले को सेना ने सुरक्षित विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
बताया गया कि गुलमर्ग सब सेक्टर के ऊपरी भाग में सुबह भारी हिमपात के दौरान सेना की 18 आरआर के दो सैन्यकुली लियाकत अहमद दीदड़ निवासी मस्जिद आगन चंदूसा बारामुला और इश्फाक अहमद खटाना निवासी पोचर चंदूसा बारामुला अग्रिम चौकी अनिता की तरफ जा रहे थे।
रास्ते में एक नाले के साथ सटी पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान यह दोनों हिमस्खलन की चपेट में आ गए और बर्फ के तोदों के साथ नीचे नाले में जा गिरे। सेना के जवानों ने तुरंत दोनों को बचाने के लिए एक अभियान चलाया। इसमें खोजी कुत्तों और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ली गई। देर शाम दोनों सैन्य कुलियों को बचा लिया गया।
बता दें कि गुलमर्ग सब सेक्टर उड़ी सेक्टर के अंतर्गत आता है और इसके ऊपरी भाग एलओसी के साथ सटे हुए हैं, जो सर्दियों में हिमपात के कारण अक्सर जिला मुख्यालय बारामुला समेत प्रदेश के अन्य भागों से कट जाते हैं। |
|