search

संकट: बिहार में भी सेहत बिगाड़ रही जहरीली हवा... दानापुर–गांधी मैदान–आरा सबसे प्रदूषित, किशनगंज सबसे स्वच्छ

deltin33 Yesterday 10:57 views 1009
  

राजधानी सहित 14 शहरों में बढ़ा प्रदूषण



जागरण संवाददाता, पटना। ठंड के मौसम के साथ ही बिहार की हवा पर प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है। गुरुवार को राजधानी पटना सहित राज्य के 14 शहरों की हवा प्रदूषित श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के अनुसार पटना के दानापुर और गांधी मैदान तथा आरा की हवा राज्य में सबसे अधिक प्रदूषित रही। इन क्षेत्रों में AQI 227 से 233 के बीच दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के आंकड़ों के मुताबिक दानापुर और गांधी मैदान का AQI 227 रहा, जबकि आरा का AQI 233 दर्ज किया गया। इसके अलावा पटना के राजवंशी नगर (189), तारामंडल (182), समनपुरा (176) और पटना सिटी के शिकारपुर (174) की हवा भी मध्यम से खराब श्रेणी में रही। विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा मानक से अधिक होने के कारण हालात बिगड़े हैं।

इसके उलट राज्य में किशनगंज की हवा सबसे स्वच्छ दर्ज की गई। यहां AQI महज 39 रहा, जो ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है। वहीं मोतिहारी, सासाराम और कटिहार की हवा संतोषजनक श्रेणी में रही। मोतिहारी और कटिहार का AQI 88, जबकि सासाराम का 92 दर्ज किया गया।

प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों के अनुसार सर्दियों में तापमान गिरने के साथ हवा का घनत्व बढ़ जाता है, जिससे प्रदूषक तत्व वातावरण में अधिक समय तक टिके रहते हैं। हवा की रफ्तार कम होने से धूलकण और जहरीली गैसें फैल नहीं पातीं और प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। इसके अलावा प्रदेश की भौगोलिक संरचना, ढीली मिट्टी, सड़कों पर धूल, निर्माण कार्य और वाहनों से निकलने वाला धुआं भी हवा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि खराब हवा का सीधा असर सांस, आंखों और त्वचा पर पड़ रहा है। अस्थमा, एलर्जी, खांसी और सांस फूलने के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जिलेवार वायु गुणवत्ता (AQI)

सबसे प्रदूषित क्षेत्र (खराब श्रेणी)

  • आरा – 233
  • दानापुर – 227
  • गांधी मैदान – 227


पटना के अन्य प्रदूषित स्थान

  • राजवंशी नगर – 189
  • तारामंडल – 182
  • समनपुरा – 176
  • पटना सिटी (शिकारपुर) – 174


मध्यम प्रदूषित शहर

  • पटना – 192
  • बेगूसराय – 187
  • सिवान – 162
  • समस्तीपुर – 155
  • मुजफ्फरपुर – 147
  • मुंगेर – 146
  • गया – 135
  • हाजीपुर – 131
  • सहरसा – 130
  • राजगीर – 127
  • बक्सर – 124
  • भागलपुर – 119
  • छपरा – 118


संतोषजनक और स्वच्छ हवा वाले जिले

  • किशनगंज – 39 (सबसे स्वच्छ)
  • मोतिहारी – 88
  • कटिहार – 88
  • सासाराम – 92


वायु गुणवत्ता की श्रेणियां

  • अच्छा : 0–50
  • संतोषजनक : 51–100
  • मध्यम प्रदूषित : 101–200
  • खराब : 201–300
  • बहुत खराब : 301–400
  • गंभीर : 401–450


प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचें, निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के उपाय अपनाए जाएं और खुले में कचरा न जलाएं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में बिहार के कई शहरों की हवा और भी खराब हो सकती है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459218

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com