search

गाजियाबाद की सोसाइटियों में STP घोटाला, EC क्षमता से कम लगे प्लांट; सीवेज ट्रीटमेंट नाकाम और प्रदूषण बढ़ा

cy520520 Yesterday 16:56 views 329
  

गाजियाबाद की आवासीय सोसायटियों में कई सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) अपनी निर्धारित क्षमता से कम काम कर रहे हैं।



लक्ष्य चौधरी, गाजियाबाद। शहर भर की रेजिडेंशियल सोसाइटियों में लगे कई सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) अपने एनवायरनमेंटल क्लीयरेंस (EC) में बताई गई क्षमता के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि ये STP न तो जेनरेट होने वाले सीवेज के पानी को पूरी तरह से ट्रीट कर रहे हैं और न ही एनवायरनमेंटल स्टैंडर्ड्स को पूरा कर रहे हैं। शहर के राज नगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक और NH-9 इलाकों की कई सोसाइटियों पर कम क्षमता वाले STP लगाने के आरोप लगे हैं।

EC गाइडलाइंस के तहत, बिल्डरों को सोसाइटी के कुल एरिया और फ्लैटों की संख्या के आधार पर सही क्षमता वाले STP लगाने होते हैं, लेकिन इसके बावजूद, दावा किया जाता है कि कई प्रोजेक्ट्स में कम क्षमता वाले STP लगाए गए हैं। इन सोसाइटियों के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) का आरोप है कि बिल्डरों ने संबंधित विभागों की मिलीभगत से नियमों का उल्लंघन किया है।
500 KLD की जगह 70 KLD का STP

गौर कैस्केड्स AOA के सेक्रेटरी पुनीत गोयल का कहना है कि सोसाइटी में 500 KLD क्षमता वाला STP लगाया जाना था, लेकिन सिर्फ 70 KLD क्षमता वाला एक छोटा STP लगाया गया है। यह प्लांट सोसाइटी में जेनरेट होने वाले सीवेज को ट्रीट करने में पूरी तरह से नाकाम है। AOA ने इस मामले में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत भी दर्ज कराई है।
आदित्य वर्ल्ड सिटी पर भी कम क्षमता का आरोप

आदित्य वर्ल्ड सिटी सेक्टर वन, टू, थ्री और फोर के AOA के प्रेसिडेंट डॉ. शिव कुमार ने आरोप लगाया कि STP की क्षमता टाउनशिप की अनुमानित आबादी के लिए ज़रूरी क्षमता से बहुत कम है। अप्रूव्ड लेआउट के अनुसार, टाउनशिप की अनुमानित आबादी 1,57,095 दिखाई गई है, लेकिन STP का निर्माण उसी हिसाब से नहीं किया गया है।

सेक्टर थ्री में 3,591.5 स्क्वायर मीटर ज़मीन पर एक STP प्रस्तावित था, जबकि अब तक सिर्फ 237 स्क्वायर मीटर पर ही STP डेवलप किया गया है। हालांकि, बिल्डर का दावा है कि EIA रिपोर्ट में टाउनशिप की आबादी 57,495 दिखाई गई है, और STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) उसी के अनुसार स्थापित और ऑपरेट किया जा रहा है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145428

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com