मुसाबनी में सुरदा क्रॉसिंग के पास सड़क पर खड़े खराब डंपर में स्कूटी घुस गई।
जागरण संसू, मुसाबनी/घाटशिला। पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। मुसाबनी-हाता मुख्य सड़क पर यूनियन बैंक के पास खड़ी एक खराब हाइवा (डंपर) से स्कूटी की सीधी भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में स्कूटी पर सवार चार युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
अंधेरे में काल बना सड़क किनारे खड़ा हाइवा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक डंपर तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ा था। नियम विरुद्ध तरीके से खड़े इस डंपर की न तो पार्किंग लाइट जल रही थी और न ही वहां कोई संकेतक लगाया गया था।
अंधेरा होने के कारण तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक खड़े डंपर को देख नहीं पाए और स्कूटी सीधे डंपर के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
एक ही घर के दो चिराग बुझे
इस हादसे में मरने वालों की पहचान घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव (बाधाडीह टोला) निवासी रोहित कर्मकार (23) और उसके सगे भाई समीर कर्मकार (17) के रूप में हुई है।
तीसरा मृतक उनका पड़ोसी राज गोप (18) है। वहीं, इन दोनों भाइयों का बड़ा भाई राहुल कर्मकार इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। राहुल का उपचार जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस की तत्परता और जांच
घटना की सूचना मिलते ही मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल राहुल को तत्काल अपनी गाड़ी से केंदाडीह अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया।
मृतकों के शवों को दो एंबुलेंस की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। देर रात होने के कारण शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
परिजनों में कोहराम
बताया जा रहा है कि चारों युवक मुसाबनी में अपने किसी रिश्तेदार के घर आए थे और वापस लौटते समय इस हादसे का शिकार हो गए। अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
एक ही परिवार के दो बेटों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है। |
|