जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) देशभर के शैक्षणिक और कारपोरेट जगत से जुड़े प्रोफेशनल्स को जनरेटिव एआइ और रोबोटिक्स की आधुनिक प्रौद्योगिकी से प्रशिक्षित करने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है।
यह पांच दिवसीय कार्यशाला 21 से 25 जनवरी तक आयोजित होगी। इसमें प्रतिभागियों को यह समझने का अवसर मिलेगा कि कैसे आधुनिक जनरेटिव एआइ मॉडल रोबोट्स को अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और मानव-अनुकूल बना सकते हैं।
इस कार्यशाला में रोबोट्स की निर्णय क्षमता, समस्या समाधान, स्वतः सीखने और इंसानों के साथ समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जो उद्योग, स्वास्थ्य सेवाओं, आपदा प्रबंधन और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में उपयोगी साबित होगा।
कार्यशाला में देश-विदेश के विशेषज्ञ प्रोफेशनल्स और छात्रों को मशीन लर्निंग, संज्ञानात्मक विज्ञान और ह्यूमन-रोबोट इंटरैक्शन से संबंधित आधुनिक तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी देंगे। इसमें लार्ज लैंग्वेज मॉडल, लैंग्वेज-विजन मॉडल, डिफ्यूजन मॉडल और वर्ल्ड मॉडल जैसे जनरेटिव मॉडल के माध्यम से रोबोट्स की क्षमताओं को बढ़ाने पर चर्चा होगी।
पिछले वर्ष, आइआइआइटी को यूरोपियन यूनियन से 10 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला था, जिसमें इलाहाबाद, दिल्ली और हैदराबाद के संस्थान मिलकर इंटेलिजेंट रोबोट विकसित करने का कार्य कर रहे हैं।
इसके अलावा, आइआइआइटी इलाहाबाद ने उद्योग पेशेवरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी शुरू किया है। कार्यशाला में सऊदी अरब, आइआइआइटी धनबाद, दिल्ली और बांबे सहित अमेरिका और दुबई के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। |