LHC0088 • Yesterday 12:57 • views 921
सुपौल जेल में छापेमारी
जागरण संवाददाता, सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी के नेतृत्व में मंडल कारा सुपौल में छापेमारी करते हुए सघन तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में सभी 12 वार्डों में अलग-अलग टीम बनाकर तलाशी ली गई जो कि 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली।
प्रत्येक वार्ड के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई थी जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। कारा में मौजूद बंदियों से पूछताछ की गई एवं अवैध व अवांछित वस्तुओं के रहने के संबंध में पूछताछ की गई।
छापेमारी में एक वार्ड से गांजा बरामद
सघन छापेमारी में मंडल कारा के एक वार्ड से कुछ गांजा बरामद किया गया जिसे जब्ती सूची बनाकर जेल प्रशासन द्वारा सुपौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। औचक छापामारी के दौरान जेल के पदाधिकारी एवं कर्मियों से भी पूछताछ की गई तथा उन्हें जेल में लगातार निरीक्षण व आवश्यक छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही जेल के संबंध में पूर्व में किए गए निरीक्षण में दिए गए निर्देश का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया। जेल में मौजूद बंदियों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी परिस्थिति में यदि अवांछित/अवैध खासकर के मोबाइल, चार्जर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए जाते हैं तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश
इस संबंध में जेल प्रशासन को भी लगातार जेल में रह रहे बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया तथा किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन को अवगत कराने का निर्देश भी दिया गया।
जेल में गहन जांच के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस लाइन), सभी थाना के थानाध्यक्ष, सुपौल प्रखंड के अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं सरायगढ़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व राजस्व अधिकारी के साथ-साथ अन्य दंडाधिकारी को पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। |
|