search

यूपी में शिक्षा का हाल: कमरों में स्‍टूडेंट्स देते रहे हिंदी का पेपर, धूप सेंकते दिखे शिक्षक

LHC0088 The day before yesterday 16:26 views 885
  



जागरण संवाददाता, कानपुर। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को परखने के लिए जिले में शुक्रवार से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं। राजकीय और एडेड माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राएं कमरों में प्री-बोर्ड के पेपर देते रहे और शिक्षक व शिक्षिकाएं निगरानी करने की बजाय परिसर में धूप सेंकते नजर आए।

जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में पहले दिन प्री-बोर्ड का आयोजन केवल औपचारिकता रह गया। वहीं, राजकीय बालिका विद्यालय इंटर कालेज (जीजीआइसी), चुन्नीगंज में नवप्रवर्तन प्रदर्शनी होने की वजह से परीक्षा शुरू नहीं हो सकी। डीआइओएस ने नौ से 16 जनवरी तक प्री-बोर्ड कराने का कार्यक्रम जारी किया है। जागरण टीम ने माध्यमिक स्कूलों की पड़ताल की। इस दौरान स्कूलों में छात्रों पर निगरानी की कमी रही। कहीं शिक्षक ही नहीं थे तो जिन स्कूलों में शिक्षक थे भी वो धूप में बैठे मिले।

शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे की पाली में 10वीं में हिंदी व प्रारंभिक हिंदी, 12वीं में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय और दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे की पाली में 12वीं में शिक्षाशास्त्र और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी। श्री नागरजी माध्यमिक विद्यालय, कृष्णा नगर के एक सदस्य ने बताया कि मथुरा में आठ से 10 जनवरी तक शिक्षक संघ का सम्मेलन चल रहा है।

वहां शिक्षकों के जाने से स्टाफ कम है इसलिए परीक्षा की उचित निगरानी नहीं हो पा रही है। हीरालाल खन्ना इंटर कालेज, जवाहर नगर में 10वीं में 24 और 12वीं में 23 बच्चे पंजीकृत हैं। यहां पर कमरों में छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देते मिले लेकिन कमरे में शिक्षक नहीं थे। राजकीय बालिका इंटर कालेज (जीजीआइसी), चुन्नीगंज में 10वीं में 96 और 12वीं में 143 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। स्कूल परिसर में नवप्रवर्तन प्रदर्शनी होने की वजह से तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा शुरू नहीं हो सकी।

प्रधानाचार्य मंगलम गुप्ता ने बताया कि आयोजन की वजह से परीक्षा शुरू नहीं हो पाई है। कहा कि शनिवार से प्री-बोर्ड शुरू करा देंगे। राजकीय हाईस्कूल, बैकुंठपुर कल्याणपुर में 10वीं में 90 बच्चे पंजीकृत हैं। प्रधानाचार्य डा. किरण प्रजापति भी जीजीआइसी, चुन्नीगंज के नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में व्यस्त रहीं। उन्होंने बताया कि स्टाफ सदस्यों ने प्री-बोर्ड शुरू करा दिया है। ये स्कूल तो उदाहरण मात्र हैं। अधिकांश स्कूलों में प्री बोर्ड औपचारिकताओं में सिमट कर रह गया। अब शनिवार सुबह 10वीं में अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू और दोपहर में 12वीं में नागरिक शास्त्र की परीक्षा होगी।


प्रीबोर्ड परीक्षा गंभीरता के साथ कराए जाने के निर्देश हैं। सोमवार को स्कूलों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। जहां लापरवाही मिलेगी, वहां के प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया जाएगा। -डा. संतोष कुमार राय, डीआइओएस

यह भी पढ़ें- हिसार: इसी महीने होगी 10वीं-12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा, छात्रों को बोर्ड पैटर्न पर अभ्यास कराने के निर्देश

यह भी पढ़ें- अब प्री-बोर्ड परीक्षा में भी लागू होंगे Board परीक्षा जैसे नियम, CCTV से होगी निगरानी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148658

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com