नई दिल्ली: गोवा के कैसीनो में भारत का मिडिल क्लास वर्ग सबसे ज्यादा जाना पसंद करता है. ये बात एक शोध में सामने आई है.
इस शोध के परिणाम साउथ गोवा में रोजरी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड ऑटर्स में सोशियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर एफोंसो बोटेल्हो द्वारा पब्लिश किए गए हैं. इन परिणामों को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म में प्रकाशित किया गया है.


उन्होंने ये सुझाव भी दिया है कि एक अथॉरिटी बनाई जानी चाहिए जो कैसीनो को रेगुलेट करें. उन्होंने कहा कि लास वेगास नेवादा गेमिंग कमीशन की तर्ज पर ये किया जाना चाहिए.
शोध में कहा गया है कि भारतीय मिडिल क्लास टूरिज्म में बूम आने की वजह से कैसीनो इंडस्ट्री को काफी फायदा हुआ है. पिछले कुछ दशकों में इनका काफी विस्तार हुआ है.

|