search

भागीरथपुरा दूषित जल कांड : इंदौर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, निकाली न्याय यात्रा, दिग्विजय सिंह सहित कई दिग्गज नेता शामिल

Chikheang Yesterday 13:27 views 1024
  

इंदौर में कांग्रेस ने विशाल न्याय यात्रा निकाली।  



डिजिटल डेस्क, इंदौर। भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में कांग्रेस ने एक बार फिर सड़क पर उतरकर सरकार और नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज इंदौर में कांग्रेस की न्याय यात्रा निकाली गई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, मीनाक्षी नटराजन सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
आमजन भी हुए शामिल

जिला एवं शहर कांग्रेस का दावा है कि इस न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हो रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे के अनुसार, यह यात्रा केवल पार्टी कार्यकर्ताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि पीड़ित परिवारों के समर्थन में आम जनता भी आगे आई है।
बड़ा गणपति से निकली यात्रा

यात्रा की शुरुआत बड़ा गणपति से मौन रैली के रूप में हुई, जो राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या की प्रतिमा पर जाकर समाप्त होगी। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और हाथों में तिरंगा लेकर मंत्री व महापौर से इस्तीफे की मांग की।

यह भी पढ़ें- MP में दूषित पानी पर सख्ती, \“स्वच्छ जल अभियान\“ का शुभारंभ; हर मंगलवार होगी \“जल सुनवाई\“, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार और नगर निगम की गंभीर लापरवाही के कारण निर्दोष लोगों की जान गई, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि बेखौफ अपने पदों पर बने हुए हैं। पार्टी ने मृतकों के परिजनों को मात्र दो लाख रुपये का मुआवजा देने को अपमानजनक बताते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है।  

यहां पर यह बता दें कि भागीरथपुरा में दूषित जल के प्रकोप से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150428

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com