search

पश्चिम मिदनापुर में सुवेंदु अधिकारी के काफि ...

deltin55 1970-1-1 05:00:00 views 12

बांस की लाठियों से बुलेटप्रूफ गाड़ी पर वार, पुलिस की अनुपस्थिति पर उठे सवाल  


  • चंद्रकोना पुलिस चौकी में धरने पर बैठे विपक्ष के नेता गिरफ्तारी तक न छोड़ने का ऐलान
  • पहले भी हो चुके हमले अगस्त 2025 में कूचबिहार में काफिले को रोका गया था
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर शनिवार शाम को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना में हमला किया गया। यह हमला तब हुआ जब वह पुरुलिया जिले में एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोलकाता लौट रहे थे।   




अधिकारी ने दावा किया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड मार्केट इलाके में चार-पॉइंट क्रॉसिंग पार करने के बाद, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने अचानक सड़क जाम कर दी। उन्होंने कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस के झंडे लिए हुए थे।  
अधिकारी ने यह भी दावा किया कि सत्ताधारी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बांस की लाठियों से उनके काफिले पर हमला किया और बुलेटप्रूफ गाड़ी पर लाठियों से मारना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह काफी देर तक चलता रहा, लेकिन स्थानीय पुलिस कथित हमलावरों को रोकने के लिए मौके पर नहीं पहुंची।  




अधिकारी का काफिला किसी तरह मौके से निकलने में कामयाब रहा, जिसके बाद वे सीधे चंद्रकोना पुलिस चौकी गए और वहीं जमीन पर बैठ गए।  
विपक्ष के नेता ने कहा, "जब तक स्थानीय पुलिस बदमाशों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लेती, मैं यह जगह नहीं छोड़ूंगा। ज़िला पुलिस अधीक्षक और अन्य बड़े अधिकारियों को सूचित किया जाए। मैं आखिर तक यहीं इंतजार करूंगा।"  
जब यह रिपोर्ट लिखी गई, तब अधिकारी चंद्रकोना पुलिस चौकी में बैठे थे। यह पहली बार नहीं है कि विपक्ष के नेता के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।  
अगस्त 2025 में, उत्तरी बंगाल के कूचबिहार शहर में अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ था। तब, कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों के एक समूह ने किनारे से आकर अधिकारी के काफिले की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की थी।  
जिस गाड़ी में अधिकारी यात्रा कर रहे थे, उसके बुलेटप्रूफ शीशे की वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई। भाजपा ने बाद में कहा कि हमलावर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।






Deshbandhu




Suvendu AdhikaripoliticsWest BengalTMCbjp news










Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
115962

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com