राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर 24 जनवरी को आयोजित होने वाले यूपी दिवस समारोह में विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षुओं को टूलकिट वितरण कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि वितरण सुनिश्चित कराने के लिए सभी डीएम को निर्देशित कर दिया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के लिए आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करने की भी हिदायत दी।
सोमवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सभागार में विभागीय समीक्षा के दौरान एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा योजना की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट जल्द तैयार कर प्रस्तुत करें।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को तहसील एवं ब्लाक स्तर तक और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और इसके तहत आयोजित होने वाले शिविरों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। चेतावनी दी कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि खादी के कंबल एवं अन्य उत्पादों को आधुनिक परिवेश और बाजार की मांग के अनुरूप तैयार किया जाए। अधिकारी इसके कारखानों का नियमित निरीक्षण करें।
खादी उत्पादन से संबंधित निष्क्रिय समितियों को सक्रिय कराया जाए। सरकारी भूमि के उचित उपयोग, अवैध कब्जों से मुक्त कराने पर जोर दिया। |
|