search

प्रिंस खान के नेटवर्क पर धनबाद पुलिस का शिकंजा, पहले 30 अब 12 ठिकानों पर छापेमारी

Chikheang Yesterday 01:26 views 956
  



जागरण संवाददाता, धनबाद। फरार कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के संगठित आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने के लिए धनबाद पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। कुछ दिन पहले वासेपुर के पांडरपाला, शमशेर नगर, रहमतगंज, आरामोड़, नबीनगर, कबड्डीपट्टी, नया बाजार और निषाद नगर सहित करीब 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर प्रिंस खान के जमीन कारोबारी, फंडिंग चैनल और हथियार सप्लाई से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी।

उस अभियान में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था तथा हथियार, नकद रुपये और अहम दस्तावेज भी बरामद हुए थे। इसी कार्रवाई की कड़ी में अब पुलिस ने प्रिंस खान के नेटवर्क की आर्थिक रीढ़ पर सीधा वार करते हुए एक बार फिर बड़ी दबिश दी है। सोमवार की सुबह पुलिस ने फिर से 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर कुछ दस्तावेज व नकदी जब्त किए हैं। 12 जनवरी 2026 की तड़के धनबाद पुलिस ने वासेपुर–भूली क्षेत्र के मिल्लत कालोनी, करीमगंज, माहरुफगंज, पांडरपाला और अमन सोसाइटी सहित कुल 12 संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर सघन तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस ने जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े 40 डीड और एग्रीमेंट पेपर, करीब 2.5 लाख रुपये नकद तथा 10 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस का मानना है कि इन दस्तावेजों के जरिए गिरोह के अवैध निवेश, बेनामी संपत्ति और फंड ट्रांजैक्शन की अहम कड़ियां सामने आ सकती हैं।

पांच लोग पूछताछ के लिए थाना लाए गए छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया है। सभी से प्रिंस खान, उसके गुर्गों और आर्थिक नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब्त दस्तावेजों और मोबाइल फोन की तकनीकी जांच के बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
दुबई से नेटवर्क चलानेवाले गैंग पर फोकस

प्रिंस खान दुबई से बैठकर धनबाद समेत राज्य के कई जिलों में आपराधिक नेटवर्क संचालित कर रहा है। सिर्फ शूटर ही नहीं, बल्कि जमीन कारोबारी और तथाकथित व्हाइट कालर सहयोगी भी उसके नेटवर्क का हिस्सा हैं। इन्हीं कड़ियों को चिन्हित कर चरणबद्ध कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने साफ किया है कि प्रिंस खान गिरोह के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। गिरोह से जुड़ी हर आर्थिक, लाजिस्टिक और नेटवर्क आधारित कड़ी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रही छापेमारी से वासेपुर और आसपास के इलाकों में हड़कंप का माहौल है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151758

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com