जागरण संवाददाता, मेरठ। डीएम डा. वीके सिंह ने कड़ाके की सर्दी एवं कोहरे के चलते जिले के प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा नौ तक के विद्यार्थियों की 13 व 14 जनवरी को भी छुट्टी कर दी है।
यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर सख्ती के साथ लागू होगा। साथ ही कक्षा 10 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय संचालन का समय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालयों में परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएगी।
उन्होंने आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश सभी प्रधानाचार्यों को दिए हैं। डीआइओएस ने यह भी बताया कि यूपी बोर्ड के स्कूलों में चल रही 10 वीं एवं 12 वीं की प्री बोर्ड की 15 जनवरी की परीक्षाएं अब 14 जनवरी को आयोजित की जाएगी। क्योंकि शासन ने 14 के बजाय अब 15 जनवरी को मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। |
|