440 ग्राम हेरोइन के साथ पति-पत्नी सहित चार तस्कर गिरफ्तार। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, महुआ। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार की है। गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार तस्करों को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया की अनुमंडल के महिसौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 322 पर समस्तीपुर की तरफ से एक कार से मादक पदार्थ हेरोइन की खेप आ रही है।
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपने नेतृत्व में एनएच 322 के पनसल्ला चौक के निकट वाहन चेकिंग अभियान लगाया। इसी क्रम में समस्तीपुर की तरफ से आ रही एक वैगनआर कार को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो कार चालक तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। पकड़े गए कार की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उससे मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि कार से महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र अविनाश कुमार सिंह, उसकी पत्नी सोनम कुमारी, उमाशंकर सिंह के पुत्र धीरज कुमार के अलावा बेगूसराय जिले के मटिहारी थाने के रामदीरी गांव निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र चंदन कुमार सवार थे। इनके पास से पुलिस ने 440 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
इसके साथ ही तीन मोबाइल, 200 रुपये नगद तथा तीन रेलवे टिकट भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने हेरोइन कहां से लाते हैं तथा इसे कहां-कहां खपाते हैं, इसकी जानकारी दी है। उनके बताए गए ठिकाने पर पुलिस छापामारी में जुट गई है। गिरफ्तार तस्करों की आपराधिक इतिहास भी खंगालने में पुलिस जुटी है। |
|