राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए अर्ह पाए गए 3475 अभ्यर्थियों के अभिलेखाें का परीक्षण की समय सारिणी में मामूली संशोधन किया गया है।
मंगलवार से शुरू हो रहे परीक्षण कार्यक्रम में 15 जनवरी को परीक्षण प्रक्रिया नहीं होगी। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अब 15 जनवरी को बुलाए गए अभ्यर्थी को अब अभिलेख परीक्षण के लिए 12 फरवरी को बुलाया गया है। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वेबसाइट पर इसकी सूचना जारी कर दी है।
आयोग सचिव अवनीश सक्सेना के अनुसार 29 दिसंबर को अभिलेख परीक्षण की समय सारिणी जारी की गई थी। जिसमें अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखाें का परीक्षण 13, 14, 15, 22, 23, 24, 27, 28 व 29 जनवरी और तीन, चार, पांच, छह, सात, नौ, 10, 11 और 12 फरवरी को दो-दो पालियों (पहली सुबह 10 बजे से और दूसरी दोपहर 1.30 बजे से) में किया जाएगा।
इनमें से 12 फरवरी को पहली पाली में 75 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। संशोधित सूचना में कहा गया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को घोषित निर्बंधित अवकाश के स्थान पर अब 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इसके चलते 15 जनवरी को निर्धारित अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण 12 फरवरी को होगा। वहीं 12 फरवरी को द्वितीय पाली में पूर्व में निर्धारित अनुपस्थित अभ्यर्थियों के का अभिलेख परीक्षण 13 फरवरी को प्रथम पाली में किया जाएगा। |