ओटीटी पर छाई ये नई वेब सीरीज (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नई वेब सीरीज और मूवीज ओटीटी पर आते ही कमाल करती हैं। जिनमें से कुछ ऐसी होती हैं, जो अपनी बेहतरीन कहानी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। ऐसी ही एक सीरीज को हाल ही में ओटीटी पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। 7 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज ओटीटी पर आते ही नंबर-1 की कुर्सी पर ट्रेंड कर रही है।
सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां कौन सी वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है और ये कौन से प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
ओटीटी पर धमाल मचा रही है ये सीरीज
कई बार देखा गया है कि हिंदी सिनेमा ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित होकर फिल्में और वेब सीरीज लेकर आता रहा है। ये सीरीज भी एक ऐसी है बेहद अहम ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, जिससे हर भारतवासी जुड़ा हुआ है। इस सीरीज का पहला सीजन 2 साल पहले 2024 में ओटीटी पर आया था और अब इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया है, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Gustaakh Ishq OTT Release: ओटीटी पर होगी रोमांस की बारिश, कब और कहां रिलीज होगी रोमांटिक ड्रामा?
जिस वेब सीरीज के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, वह भारतीय राजनीति और आजादी के मुद्दे को दर्शाती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आजाद भारत की लड़ाई के दौरान पाकिस्तान बना और भारत का विभाजन हुआ। इसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी जैसे कई भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के किरदारों की झलक देखने को मिलती है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे यहां बात वेब सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2 (Freedom At Midnight 2) की जा रही है, जिसे बीती 9 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sonyliv) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। सीरीज 7 एपिसोड मस्ट वॉच हैं, अगर आपको बारीकी से देश के इतिहास के बारे में जानना है।
आईएमडीबी से मिली टॉप की रेटिंग
फ्रीडम एट मिडनाइट का पहला सीजन ऑडियंस को काफी पसंद आया था और वे लंबे समय से इसके सेकंड सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब फ्रीडम एट मिडनाइट 2 को ओटीटी पर रिलीज किया गया है तो इसने अपनी कहानी से हर किसी को प्रभावित किया है। इसका अंदाजा आप सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग के जरिए लगा सकते हैं, जो फिलहाल 8.3/10 है।
यह भी पढ़ें- Freedom At Midnight Season 2 OTT Release: इतिहास को मिलेगा करीब से देखने का मौका, तय हुई रिलीज डेट |