पलवल बस स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 8 बजे रवाना होगी पलवल-प्रयागराज स्पेशल बस, 900 रुपये होगा किराया। जागरण
जागरण संवाददाता, पलवल। हरियाणा सरकार में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने श्रद्धालुओं की मांग को पूरा करते हुए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व तक आयोजित किए जा रहे माघ मेला के लिए पलवल से प्रयागराज तक स्पेशल बस को पलवल बस स्टैंड से नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह बस पलवल स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 8 बजे मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, फतेहपुर होते हुए लगभग 645 किलोमीटर का सफर तय करके रात्रि लगभग 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसका किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लिया जाएगा। प्रयागराज से बस वापसी का समय शाम 5 बजे रहेगा, जो लगभग सुबह 5 बजे पलवल पहुंचेगी।
इस अवसर पर खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा, जिले से प्रयागराज तक सीधी बस सुविधा मिलने से श्रद्धालुओं को लाभ होगा और वे बिना किसी परेशानी के माघ मेला दर्शन और स्नान का लाभ उठा सकेंगे। इससे सनातन संस्कृति और आस्था को भी मजबूती मिलेगी।
माघ मेला को लेकर स्थानीय लोगों से विशेष अपील करते हुए कहा कि माघ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। ऐसे पावन अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचकर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान का लाभ अवश्य लेना चाहिए।
यहां स्नान करने से न केवल आत्मिक शांति की अनुभूति होती है, बल्कि व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं और आवास की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने युवाओं से भी माघ मेला की परंपरा को समझने और इससे जुड़ने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं। इस अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह यादव,लेखाकार राजकुमार, प्रधान विरेंद्र कुमार गौतम, यार्ड मास्टर कुलबीर देशवाल, ऑडिटर बीरसिंह देशवाल, कैशियर नरेंद्र कुमार, ट्रेफिक मैनेजर सतेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- पलवल में फ्री हालिडे के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी, कंपनी मालिक और कर्मचारियों पर केस दर्ज |