search

अमृत भारत एक्सप्रेस को गलगलिया-अररिया रेलखंड से चलाने की मांग, सांसद ने अश्विनी वैष्णव को लिखा लेटर

Chikheang Yesterday 16:26 views 149
  

अमृत भारत एक्सप्रेस को गलगलिया-अररिया रेलखंड से चलाने की मांग



संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल)। कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। स्थानीय सांसद सह जनता दल (यूनाइटेड) के लोकसभा संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामैत ने क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस (15949/50) के मार्ग में परिवर्तन कर इसे नवनिर्मित गलगलिया-अररिया रेलखंड होकर चलाने का अनुरोध किया है।

सांसद ने अपने पत्र में रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि वर्तमान में रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत अधिकांश ट्रेनें कटिहार-बरौनी रेलखंड होकर चलाई जा रही हैं। यह रेलखंड पहले से ही अत्यधिक परिचालन का दबाव झेल रहा है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार और समय-सारिणी प्रभावित होती है।

उन्होंने सुझाव दिया कि यदि डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी से गलगलिया-अररिया, फारबिसगंज, राघोपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी और अयोध्याधाम के रास्ते चलाया जाए, तो न केवल यात्रियों को नया रूट मिलेगा बल्कि दूरी और समय में भी बचत होगी।

सांसद ने पत्र में उल्लेख किया कि गलगलिया-अररिया रेलखंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर 2025 को किया गया था। अरबों की लागत से बनी इस आधुनिक रेल संरचना पर वर्तमान में किसी भी लंबी दूरी की ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है।

इस रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन से कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ होगा। यदि प्रतिदिन संभव न हो, तो सप्ताह में कम से कम दो दिन इस ट्रेन को भाया अररिया-दरभंगा चलाने पर विचार किया जाना चाहिए।

सांसद ने रेल मंत्री को आगामी 17 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन पर बधाई भी दी। उन्होंने इसे भारतीय रेलवे के स्वर्ण युग की शुरुआत बताया। सांसद की इस पहल की जानकारी मिलते ही सुपौल और आसपास के क्षेत्रों में हर्ष का माहौल है। सामाजिक सरोकारों और जनहित के मुद्दों पर उनकी सक्रियता को देखते हुए स्थानीय लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ. कमल प्रसाद यादव महिला नेत्री पूनम देवी पूर्व उप प्रमुख सतीश यादव, महेन्द्र गुप्ता, प्रो. बैद्यनाथ भगत, बैद्यनाथ यादव मो. नूर आलम, शशि सिंह सहित दर्जनों जदयू और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस रेलखंड पर परिचालन शुरू होने से अयोध्या और लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए सफर बेहद आसान और सुलभ हो जाएगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151533

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com