search

Ajit Pawar: महाराष्ट्र निकाय चुनावों के बाद NCP गुटों का होगा विलय? चाचा-भतीजा के साथ आने पर अजित पवार का बड़ा बयान

deltin33 2 hour(s) ago views 252
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार अपने गुट का अपने चाचा और NCP संस्थापक शरद पवार के गुट के साथ विलय के बारे में अपने विकल्प खुले रख रहे हैं। पवार ने कहा है कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ चुनाव के लिए पवार के NCP गुट के साथ गठबंधन से उनकी पार्टियों के वोट शेयर को मजबूती मिल सकती है। पवार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि उनकी पार्टी का \“महायुति\“ गठबंधन से अलग चुनाव लड़ना कुछ नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टियों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को मज़बूत करने और समर्थन देने के लिए इस तरह से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।  



अजित पवार ने याद दिलाया कि कैसे NCP और कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में गठबंधन किया था। लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव अलग-अलग लड़े थे। उन्होंने कहा कि BJP और शिवसेना के साथ भी ऐसी ही स्थिति देखी गई थी। जुलाई 2023 में शरद पवार के भतीजे अजित पवार के तत्कालीन शिवसेना-BJP गठबंधन सरकार में शामिल होने के बाद NCP में फूट पड़ गई थी। पार्टी का नाम और उसका घड़ी का चुनाव चिन्ह अजित पवार गुट को दिया गया। जबकि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री के नेतृत्व वाले गुट का नाम NCP (शरदचंद्र पवार) रखा गया।  



मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ सहित राज्य भर में 29 नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 15 जनवरी को होना है। वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी। अजित पवार ने ANI से कहा, “जब से मैं राजनीति में हूं, 1999 से हमने जितने भी चुनाव लड़े हैं, हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन था। हम लोकसभा में, संसद में एक साथ काम कर रहे थे और एक साथ चुनाव लड़ रहे थे। हम अपने-अपने चुनाव चिन्हों पर लड़ रहे थे। विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही हुआ। लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों में, अपने-अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन करने और उन्हें मज़बूत करने के लिए, हम हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते थे।“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bmc-elections-last-day-of-campaigning-for-the-bmc-elections-the-fate-of-1700-candidates-for-227-seats-hangs-in-the-balance-article-2339149.html]BMC elections : BMC चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, BJP पर आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 5:01 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/an-old-couple-in-delhi-was-scammed-through-digital-arrest-and-lost-rs-14-crores-watch-video-to-know-what-the-couple-said-about-the-digital-arrest-videoshow-2339059.html]Delhi में बुजुर्ग दंपति से ₹14 करोड़ की ठगी, बताया कैसे हुए Digital Arrest?
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 4:17 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/president-of-india-sent-these-special-invitation-cards-to-the-guests-for-republic-day-2026-watch-video-to-know-more-videoshow-2339042.html]Republic Day के लिए राष्ट्रपति ने मेहमानों को भेजा खास इनविटेशन कार्ड
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 4:11 PM

उन्होंने आगे कहा, “BJP और शिवसेना के साथ भी ऐसा ही हुआ। पिछले 2017 के मुंबई और ठाणे चुनावों में, वे एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे। इसलिए, यह सोचने की जरूरत नहीं है कि यहां कुछ बहुत अलग हो रहा है।“ स्थानीय चुनावों के लिए अलग हुए परिवार के सदस्यों के एक साथ आने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने इस पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की मांगों के कारण हुआ है।  



पवार ने कहा, “मैं इसे अच्छी नजर से देखता हूं। यह बहुत अच्छा है। यह कार्यकर्ताओं की वजह से है कि हमने (एनसीपी के दोनों गुटों ने) एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया। क्योंकि अगर हम अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे, तो वोट बंट जाएंगे… कार्यकर्ता चुनाव जीतना चाहते हैं… इसलिए हमारी पार्टी के नेता एक साथ बैठे, पहले कोई आम सहमति नहीं बनी।“



पवार ने कहा कि \“महायुति\“ की पार्टनर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने पहले गठबंधन के लिए उनसे संपर्क नहीं किया था। जब उन्होंने किया, तो बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि सभी नॉमिनेशन फॉर्म पहले ही भरे जा चुके थे। उन्होंने कहा, “बातचीत तब शुरू हुई जब मेरे कार्यकर्ताओं ने हमें बताया। उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि अगर हम ऐसा करते हैं (दूसरे एनसीपी गुट के साथ गठबंधन) तो बेहतर होगा। हमने शिवसेना को गठबंधन में लेने की कोशिश की, वे हमारे पास नहीं आए। वे बाद में आए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फॉर्म भरे जा चुके थे।“



जब पूछा गया कि क्या दोनों गुट चुनाव के बाद भी साथ रहेंगे? तो अजीत पवार ने कहा, “हमने अभी इसके बारे में नहीं सोचा है क्योंकि आज कैंपेनिंग का आखिरी दिन है, इसलिए हम यह सुनिश्चित करने पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं कि वोटिंग ठीक से हो। सिर्फ़ पार्टी कार्यकर्ताओं से ही नहीं, बल्कि हमें दोनों पार्टी नेताओं से भी बात करनी होगी। नेता पार्टी चलाते हैं, इसलिए हमें पहले चर्चा करनी होगी।“



पवार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में एक-दूसरे के खिलाफ़ अलग-अलग चुनाव लड़ रही तीनों पार्टियों (बीजेपी, एनसीपी और शिंदे सेना) ने पुष्टि की है कि स्थानीय निकाय चुनावों का महाराष्ट्र सरकार के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भले ही 16 जनवरी को नतीजे जो भी घोषित हो जाएं।



  



ये भी पढ़ें- Stray Dogs Case: \“भारी मुआवजा देने का निर्देश देंगे\“; आवारा कुत्तों के काटने पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी







जब पूछा गया कि पुणे में एनसीपी के दोनों गुटों के गठबंधन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके संबंधों पर कोई असर पड़ेगा, तो अजीत पवार ने कहा, “नहीं, कोई असर नहीं पड़ेगा। 100% ऐसा (मुख्यमंत्री और मेरे बीच मतभेद) नहीं होगा…।“ अजित पवार ने इससे पहले भी कहा था कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एकजुट होना चाहते हैं। दोनों NCP अब साथ हैं। हमारे परिवार में सभी तनाव खत्म हो गए हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: oppo reno 8t 5g sim card slot Next threads: just casino
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461030

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com