जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। जयसिंहपुर के डिहवा बरौंसा निवासी युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने पत्नी, सास समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
विजय प्रकाश शुक्ला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके बेटे दिवस शुक्ला को रविवार सुबह उसकी पत्नी रोशनी उर्फ रोली पांडेय ने मायके चकसोरा बुलाया था।
आरोप है कि ससुराल पहुंचने पर रोशनी ने अपनी मां, रिश्तेदार शिवांश मिश्रा व अमित पांडेय के साथ मिलकर दिवस शुक्ला को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया।
रविवार शाम को दिवस ने अपने चचेरे भाई शिवम शुक्ला के मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वह गोपालपुर पुलिया के पास पहुंचा है।
सूचना मिलने पर परिवार के लोग उसे मेडिकल कालेज के अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम दिवस की मौत हो गई।
मंगलवार को शव गांव पहुंचने पर मृतक के पिता ने तहरीर देते हुए एफआइआर दर्ज होने तक अंतिम संस्कार न करने की मांग पर अड़ गए। जयसिंहपुर कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा व बरौंसा चौकी इंचार्ज रामराज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिवारजन से वार्ता की।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद मृतक के परिवारजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। कोतवाल ने बताया कि मृतक की पत्नी, सास समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। |
|