सुल्तानपुर हटाना गांव में पुलिस व ग्रामीणों के बीच होती मारपीट
जागरण संवाददाता, बागपत। दो पक्षों के बीच झगड़े की जानकारी पर सोमवार रात लगभग 10 बजे सुल्तानपुर हटाना गांव में पहुंची पुलिस से महिलाएं भिड़ गईं। दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
आरोपितों ने दो कारों से पुलिस वालों को कुचलने का प्रयास किया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कोतवाली से और पुलिस बल मौके पर भेजा गया तो पुलिस ने तीन हमलावरों को पकड़ते हुए घटना में प्रयुक्त दोनों कारों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फरार तीन आरोपितों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके।
बोहला पुलिस चौकी प्रभारी अनूप कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि पीआरवी ने सूचना दी कि सुल्तानपुर हटाना गांव में मनोज और सुनील पक्ष के बीच झगड़ा हो रहा है, जिसके बाद वह अपने साथ दारोगा राजकुमार, हेड कांस्टेबल कवित कुमार व अंकित के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे व बलकटी लेकर हमला कर रहे थे। उन्होंने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें वे चारों घायल हो गए। उन्होंने जब हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपितों ने स्विफ्ट व ईको कार उनके ऊपर चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने अपनी जान बचाई।
दोनों कार अनियंत्रित होकर आगे नालियों में फंस गई। एकाएक हुए हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई। कोतवाली से और पुलिस बल भेजा गया। पुलिस ने मौके से तीन हमलावरों को पकड़ लिया। सभी पुलिसकर्मी कोतवाली पहुंचे और सीएचसी पर उपचार कराया।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि एक ही कुटुंब के दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर दो दारोगा और दो हेड कांस्टेबल मौके पर गए थे। शराब के नशे में दोनों पक्ष के आरोपितों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया, जिसमें दारोगा अनूप कुमार, दारोगा राजकुमार, हेड कांस्टेबल कवित व अंकित को मामूली चोट लगी है।
दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें एक पक्ष मनोज के बेटे शुभम व उमंग उर्फ अर्जुन, मनोज और उसके भाई राजपाल के अलावा दूसरे पक्ष के सुनील और उसका बेटा आशीष निवासी सुल्तानपुर हटाना शामिल है। झगड़े में कई अज्ञात आरोपित भी शामिल रहे हैं।
नामजद सुनील, मनोज और अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी गई है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, सुनील और मनोज पक्ष के बीच हुई मारपीट में मनोज की एक अंगुली में चोट लगी है जबकि मनोज की पत्नी भी घायल हुई है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में नशेबाज युवकों की दबंगई...पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर की बदसलूकी, वीडियो वायरल |
|