search

हरियाणा में सिरसा के निरबाण स्कूल के पास टूटी माइनर, फसल और स्कूल में जलभराव

cy520520 10 hour(s) ago views 730
  



संवाद सहयोगी,  नाथूसरी चौपटा। क्षेत्र के गांव निरबाण के समीप से गुजरने वाली गुडियाखेड़ा माइनर में 20 फिट चौड़ी दरार आ गई। जिसके कारण गांव के साथ लगते खेतों व गांव के मिडिल स्कूल में जलभराव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने माइनर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग को दी। दोपहर बाद माइनर के टूटे हुए तटबंध को बांधा जा सका।

गांव के आसपास गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों में जलभराव की स्थिति बन गई। जानकारी अनुसार गांव निरबाण के मिडिल स्कूल के पास से गुजरने वाली गुडियाखेड़ा माइनर अलसुबह टूट गई। जिसके कारण आसपास के किसानों व ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई। वहीं किसानों ने बताया कि सोमवार को ही माइनर में पानी आया था और आते ही माइनर टूट गई। जिससे उनकी फसल जल मग्न हो गई और जिन किसानों की बारी आगे है उनके खेत सूखे ही रह गए।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी। सिंचाई विभाग द्वारा पीछे से नहर को बंद करवा कर दरार को पाटने का काम शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि बंदी के कारण नहर में पानी नहीं पहुंच रहा था। अब पानी आने के साथ ही नहर टूट गई। माइनर राजकुमार सिंवर के खेत के पास से टूटा है। जिसके बाद पानी बहता हुआ कई िकसानों के खेतों के साथ पंचायती भूमि में पानी भर रहा है। साथ ही मिडिल स्कूल में भी जा रहा है जिससे 2-3 एकड़ स्कूल की खाली पड़ी जमीन में पानी भर चुका है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147776

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com