अयोध्या : रामजन्मभूमि परिसर
जागरण संवाददाता, अयोध्या : राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं हो सकें, उन्हें जूता-चप्पल, मोबाइल व अन्य सामान जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़े और प्रतीक्षा न करनी पड़े, इसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अतिरिक्त व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी हैं।
रामजन्मभूमि परिसर में परकोटे के दक्षिणी-पूर्वी कोण पर बने गणेश मंदिर के बगल में नया जोड़ा घर (जूता-चप्पल स्थल) बन कर तैयार हो गया, तो यात्री सुविधा केंद्र के सामने बड़ा लाकर रूम बनवाया जा रहा है। भवन बन कर तैयार हो गया है, अब फिनिशिंग व साफ-सफाई हो रही है। इसकी क्षमता लगभग पांच हजार लाकरों की होगी।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय ही तीन यात्री सेवा केंद्र व एक यात्री सुविधा केंद्र बनवाया है। इनमें सामान व मोबाइल और जूता-चप्पल जमा करने के लिए बड़ी संख्या में लाकर बनाए गए हैं। सभी को मिलाकर लगभग 50 हजार की क्षमता है।
सामान्य दर्शनार्थियों के जूता-चप्पल अभी यात्री सुविधा केंद्र (पीएफसी) के सामने लगाई रैक में जमा किए जाते हैं तो विशिष्ट व सुगम दर्शनार्थियों के लिए परिसर के अंदर महाद्वार के सामने टेंट लगा है।
विशेष अवसरों व पर्वों के समय जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं तो यह लाकर अपर्याप्त साबित हो जा रहे हैं। पिछले साल प्रयागराज महाकुंभ के दिनों में भी जब प्रतिदिन तीन-चार लाख श्रद्धालुओं का आगमन होने लगा था तो लाकरों की संख्या कम पड़ रही थी। कई दिन तो सामान्य दर्शनार्थियों को सामान व मोबाइल सहित दर्शन की अनुमति देनी पड़ी थी।
ट्रस्ट फरवरी से पूरक मंदिरों व सप्तर्षि मंदिरों में भी दर्शन आरंभ करने जा रहा तो श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी स्वाभाविक मानी जा रही है। इसी के दृष्टिगत ट्रस्ट ने पहले से तैयारी प्रारंभ कर दी है।
अंगद टीले पर यात्री सुविधा केंद्र के सामने बन रहे लाकर रूम और जोड़ा घर का भवन बन कर तैयार हो गया है। अब इनकी फिनिशिंग कराई जा रही है। कुछ दिनों में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो प्रतिदिन तीन-चार लाख दर्शनार्थी आसानी से दर्शन कर सकेंगे। |
|