LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 269
लखनऊ मेट्रो नार्थ-साउथ मेट्रो कारिडोर
निशांत यादव, जागरण, लखनऊ : राजधानी में मेट्रो की यात्रा के लिए काउंटर पर लंबी लाइन और किराए के लिए फुटकर धन की परेशानी से राहत मिलने वाली है। इस परेशानी के कारण मेट्रो की यात्रा करने से बच रहे यात्री अब फिर मेट्रो का रुख करेंगे। एक सप्ताह में बार कोड टिकट प्रणाली लागू हो जाएगी।
लखनऊ में एक और जहां मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है, वहीं यात्रियों को अधिक से अधिक राहत देने के प्रयास भी जारी है। अब लखनऊ मेट्रो में बार कोड आधारित टिकट प्रणाली लागू होने जा रही है।
यह टिकट यात्री अपने मोबाइल फोन से लखनऊ मेट्रो के ऐप पर बुक करा सकेंगे। वहीं, काउंटर पर लाइन लगने पर भी उनको दिल्ली मेट्रो की तरह बार कोड वाला टिकट मिलेगा। अब मोबाइल फोन और काउंटर के टिकट के बार कोड को स्कैन कर यात्री प्रवेश और निकासी कर सकेंगे।
नार्थ-साउथ मेट्रो कारिडोर पर इस समय चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक प्रतिदिन करीब 80 हजार यात्री सफर करते हैं। क्रिसमस पर्व और नववर्ष पर एक लाख से अधिक यात्रियों ने मेट्रो का सफर किया है।
आलमबाग, सिंगारनगर सहित कई ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं, जहां टिकट के लिए यात्रियों को पीक समय में सुबह नौ से 11 और शाम पांच से सात बजे तक 25 से 30 मिनट तक लंबी लाइन में लगना पड़ता है।
इस समय मेट्रो में यात्रा के लिए यात्रियों को किराए का कैश या आनलाइन भुगतान करने पर टोकन मिलता है। कई यात्रियों के पास सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड भी हैं। मेट्रो प्रशासन अब एक नई सुविधा जोड़ने जा रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) बार कोड को स्कैन करने वाली मशीन सभी मेट्रो स्टेशनों पर लगा रहा है।
इसके साथ ही लखनऊ मेट्रो का एक ऐप भी तैयार हो रहा है। इस ऐप में मेट्रो के पूरे रूट की जानकारी, स्टेशनों के नाम, दूरी,यात्रा में लगने वाला समय, किराया और खानपान सहित सभी सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।
यात्री ऐप पर ही घर बैठे यात्रा शुरू करने से पहले अपने आरंभ वाले स्टेशन से गंतव्य तक की यात्रा की डिटेल भरकर टिकट बनवा सकेंगे। यात्री को उनके ऐप पर ही टिकट के रूप में बार कोड मिलेगा। बार कोड को गैलरी में सुरक्षित रखना होगा।
मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर वहां आटोमेटिक फेयर कलेक्शन मशीन में लगी स्क्रीन पर मोबाइल फोन में सुरक्षित बार कोड को दिखाते ही यात्रा शुरू हो सकेगी। इसी तरह काउंटर से कागज पर बार कोड वाले टिकट मिलेंगे। इसको भी स्क्रीन पर दिखाकर यात्रा आरंभ हो सकेगी। वर्तमान टिकट प्रणाली भी साथ-साथ जारी रहेगी। |
|