सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जासं, मथुरा। खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए छह दोस्तों की तेज रफ्तार कार बुधवार तड़के राजस्थान के रींगस में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए।
हाईवे थाना क्षेत्र के विकास नगर के रहने वाले रिंकू सैनी गोवर्धन चौराहा के पास सिटी हास्पिटल के समीप रेस्टोरेंट चलाते थे। मंगलवार देर शाम वह अपने दोस्त उमेश, दुर्गेश सैनी, अजय यादव, केवल सैनी और विनोद के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए कार से निकले थे। बुधवार सुबह साढ़े चार बजे रींगस रोड पर होटल माखन मटकी के सामने तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर पलट गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में उमेश और रिंकू सैनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि घायल हुए दुर्गेश सैनी, अजय यादव, केवल सैनी और विनोद को लोगों और पुलिस की मदद से रींगस के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद अजय, केवल और विनोद की हालत गंभीर होने पर सीकर स्थित कल्याण अस्पताल रेफर कर दिया है। रींगस थाने के एएसआइ सांवताराम गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी है। स्वजन राजस्थान रवाना हो गए। |