बाराबंकी के निदूरा में उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघर्ष समिति ने बुधवार को दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। समिति के सदस्यों ने ऑनलाइन उपस्थिति और अन्य विभागों के सौंपे गए दायित्वों को हटाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी भी की गई।
संघर्ष समिति का कहना है कि पंचायत सचिवों पर गैर-विभागीय कार्यों का अत्यधिक दबाव है, जिससे वे अपने मूल कार्यों को नियमित रूप से नहीं कर पा रहे हैं। इन अतिरिक्त जिम्मेदारियों में फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, फैमिली आईडी, विभिन्न पेंशनों का सत्यापन, शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प, बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी, गायों के लिए भूसा प्रबंधन, सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य और पराली प्रबंधन जैसे कार्य शामिल हैं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजकिशोर कुशवाहा ने बताया कि शासन-प्रशासन के अधिकारी इन कार्यों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव बना रहे हैं। इस दबाव के कारण कर्मचारी अस्वस्थ होने के साथ-साथ विभिन्न दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं।

|