search

National Highway 80: मुंगेर से नाथनगर दोगच्छी तक एनएच 80 तैयार, वाहनों के लिए खोल दी सड़क

cy520520 1 hour(s) ago views 320
  

मुंगेर से नाथनगर दोगच्छी तक तैयार एनएच 80



जागरण संवाददाता, भागलपुर। दो हिस्सों में मुंगेर और मिर्जाचौकी के बीच बन रहे एनएच-80 का एक हिस्से का काम पूरा हो चुका है। मुंगेर से नाथनगर दोगच्छी तक एनएच 80 का निर्माण पूरा हो चुका है। कार्य एजेंसी एमजी कंस्ट्रक्शन ने सड़क एनएच विभाग को हैंडओवर कर दिया है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर 10 मीटर चौड़ी सड़क में घोरघट से नाथनगर दोगच्छी तक 16 जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग किया है।

ठेकेदार को दस साल तक सड़क मेंटेनेंस करना होगा। सड़क निर्माण में साढ़े तीन सौ करोड़ खर्च हुए। जबकि 400 करोड़ की लागत से जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक सड़क का निर्माण अभी चल ही रहा है। इस साल जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है।

इकरारनामा के अनुसार, 98 किलोमीटर सड़क का निर्माण 04 नवंबर 2024 तक ही पूरा होना था, लेकिन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की शिथिल कार्यशैली की वजह से सड़क तय समय पर पूरा नहीं होने की स्थिति में भू-अर्जन, अतिक्रमण, फ्लाईएस की नियमित आपूर्ति नहीं होने सहित विभिन्न समस्या का हवाला देते हुए निर्माण एजेंसी ने टाइम एक्सटेंशन की मांग की गई।

सात महीने अतिरिक्त समय बढ़ाकर 14 सितंबर तक सड़क पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन तय समय पर मुंगेर से नाथनगर दोगच्छी तक सड़क निर्माण भी पूरा नहीं हुआ। इसके निर्माण में भी देरी हुई। लेकिन जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच सड़क निर्माण पूरा होने में कम से कम छह माह का समय और लगेगा। घोषपुर फरका और मसाढू के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।

पांच किलोमीटर पीसीसी सड़क बनाने का काम बाकी है। वहीं, जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच 50 किलोमीटर में अबतक 17 किलोमीटर ही नाला का निर्माण हो पाया है। इसका मुख्य कारण मेन पावर की कमी बताई जाती है। जहां 70-80 मजदूरों की जरूरत है वहां 15-20 मजदूरों से काम चलाया जा रहा है।

एनएच के अभियंता के अनुसार कार्यों में तेजी लाने के लिए बार-बार कहा जा रहा है। दो दिन पहले ही अथॉरिटी इंजीनियर को लिखित दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेन पावर को बढ़ाने के लिए कहा गया है।

कम से कम 25-30 और मजदूरों को बढ़ाने के कहा गया है। घोषपुर और फरका के पास जल्द ही पुल निर्माण पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन मसाढू पुल पूरा होने में अभी चार-पांच का समय और लगेगा।

अभियंता ने बताया कि जीरोमाइल और बाबूपुर मोड़ के पास जंक्शन भी बनना है। दोनों जगहों में 26 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। मुंगेर से नाथनगर दोगच्छी तक सड़क विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। राहगीरों के लिए सड़क खोल दी गई है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147794

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com