search

कोडरमा और झुमरीतिलैया में विकास की बयार: सड़क, रेल और शहरी परियोजनाओं से बदलेगी तस्वीर

deltin33 1 hour(s) ago views 869
  

झुमरीतिलैया नगर पर्षद कार्यालय। (जागरण)



अरविन्द चौधरी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। अभ्रकांचल क्षेत्र कोडरमा एवं झुमरी तिलैया शहरवासियों को बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलने वाली है।

शहरी क्षेत्र में चल रही महत्वाकांक्षी कई बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा। 159 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना से 28 वार्डों को निर्बाध पेयजल की सुविधा अगल वर्ष के चालू वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाएगी। 200 किमी क्षेत्र में पाइप लाईन बिछाने का कार्य भी होना है जिसमें अभी तक 100 किमी पाइप लाईन बिछाने का कार्य हो चुका है।

अगले 30 वर्षो की आबादी को देखते हुए ये परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार की एडीएम एडीशनल डवलमेंट कंपनी इसमें राशि खर्च कर रही है।

झुमरी तिलैया नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता एवं जुडको कंपनी के सहायक परियोजना प्रबंधक झुमरी तिलैया विभुति कुमार ने बताया कि इसके लिए जल संयंत्र शोध वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 35.5 एमएलडी का बनाया जायेगा।
पानी टंकी बनकर हो जाएगी तैयार

शहर के बाजार समिति में 10 लाख 20 हजार लीटर गुमो गढ़ में 24 लाख 10 हजार लीटर तिलैया बस्ती में 23 लाख 40 हजार लीटर तथा मडुआटांड 20 लाख लीटर का पानी टंकी बनाया जा रहा है। जो कि वर्तमान समय और अगले वर्ष के 1 लाख 30 हजार आबादी को शुद्ध पेय जल मुहैया कराने कें लिए किया जायेगा।

जुलाई 2026 तक 4 पानी टंकी बनकर तैयार हो जायेगी। तथा अगले वित्तीय वर्ष 2026-27में यह योजना धरातल पर उतर जायेगी।

शहर के अधिकांश इलाकों में नियमित और स्वच्छ पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। इसके साथ ही शहर के गुमो में 4 एकड जमीन में बस स्टैंड का निर्माण भी किया जायेगा। वहीं, गुमो में ही इस साल 26 जनवरी को खेल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता की शुरूआत भी हो जायेगी।

वहीं, मडुआटांड और गुमो में 2 नये पार्क लगभग ढ़ई करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सिटी मैनेजर लिमांशु कुमार रंधीर कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों का सुंदरीकरण किया जाएगा।

बेहतर प्रकाश व्यवस्था, हरियाली और आकर्षक डिजाइन के माध्यम से इन स्थलों को विकसित किया जाएगा, जिससे चौराहे शहर की पहचान और आकर्षण का केंद्र बनेंगे। झुमरी तिलैया नगर परिषद की ओर से शहर को आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शीर्घ्र एजेंसी का चयन होगा। इसके तहत पशु नियंत्रण और नसबंदी अभियान को गति दी जाएगी, ताकि आम लोगों को भय और असुविधा से राहत मिल सके।

वहीं, सड़क किनारे छोटे-छोटे पार्क, शहर में जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था के लिए बंदोबस्त किया जाएगा। कुल मिलाकर जलापूर्ति, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और हरित क्षेत्रों के विकास से नए वर्ष में शहर की सूरत बदलने की उम्मीद है। ये योजनाएं न केवल शहर को आधुनिक बनाएंगी, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर को भी बेहतर करेंगी।

वहीं, दूसरी ओर कोडरमा जिला से होकर एनएच 33 के रास्ते फोरलेन का भी रास्ता बनने की शुरूआत होगी। गुमो के सतपुलिया के पास से बिहार के रजौली के लिए कार्य शुरू होगा और इससे 11 किमी बिहार की दूरी कम हो जायेगी।
कोडरमा स्टेशन पर बन रही तीन मंजिला इमारत

कोडरमा जिला के लिए सड़क के साथ-साथ रेल यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी। कोडरमा स्टेशन में बन रहे तीन मंजिला ईमारत में एयर पार्ट के तर्ज पर सारी सुविधाएं से लेस आम यात्रियों के लिए मार्च 2026 से शुरू हो जायेगा।

वहीं, कोडरमा तिलैया राजगीर रेल परियोजना भी शुरू होगी। साथ ही कोडरमा-हजारीबाग टाउन बडकाकाना रॉची के लिए तिलैया डैम होते हुए रेलवे का दोहरीकरण का कार्य भी शुरू होगा। इस तरह देश के मानचित्र में कोडरमा स्टेशन की रास्ते कोडरमा मधुुपुर गिरिडीह होते हुए मेन लाईन आसनसोल पंडित दीनदयाल उपाध्याया पटना होते हुए देश के किसी भी कोने में आवगमन कर सकते है।

साथ ही वन्दे भारत ट्रेन का भी नया संचालन ताने बाने बुने जा रहे हैं। वहीं, 118 वर्ष पुराने नई दिल्ली हावडा ग्रेड कोड सेक्सन धनबाद कोडरमा गया जंक्शन होकर 160 किमी की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन भी 2026 में ही शुरू होगा। इसकी तैयारी जोरों पर है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461835

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com