LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 878
धमकी वाले मामले में झज्जर के विश्राम गृह में प्रेस वार्ता करते हुए विधायक कुलदीप वत्स (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, झज्जर। बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को फोन पर जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक रखने वाले इस बदमाश रामचंद्र यादव ने विधायक (बीते मंगलवार) के साथ करीब 12-13 मिनट तक फोन पर न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी।
विधायक के अनुसार, धमकी देने वाले शख्स ने हाल ही में गांव गिरावड़ में संत रामपाल के सम्मान के लिए आयोजित हुए एक कार्यक्रम में विधायक की शिरकत को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। बदमाश ने फोन पर इसी विषय को आधार बनाकर विधायक को डराया और लगातार धमकाता रहा। विधायक कुलदीप वत्स ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है कि कालर ने अपना नाम रामचंद्र यादव बताया और खुद को एक बड़ा बदमाश घोषित किया।
बातचीत में विधायक ने बताया कि सीपी को सूचना दिए जाने के बाद एसटीएफ और डीसीपी स्तर के अधिकारियों ने संपर्क साधा है। एक सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम बयान दर्ज करने पहुंची है। बदमाश की लोकेशन और काल रिकार्ड्स को खंगाला जा रहा है ताकि उसकी सटीक पहचान की जा सके।
विधायक कुलदीप वत्स ने बताया कि यह वही बदमाश है जिसने इससे पहले हांसी के विधायक विनोद भ्याना, जजपा नेता दिग्विजय चौटाला सहित अन्य नेताओं को भी इसी तरह धमकी दी थी। चिंता का विषय यह है कि बार-बार धमकी देने के बावजूद इस बदमाश के खिलाफ अब तक कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है। इसी कारण वह बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहा है। जो कि चिंता का विषय है। विधायक ने पूरे प्रकरण को लेकर प्रेस वार्ता की। जिसमें वे कॉल रिकॉर्डिंग और बदमाश द्वारा दी गई धमकियों का विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक किया |
|