धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप। (जागरण)
संवाद सूत्र, कोचस। नगर पंचायत क्षेत्र में ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा गंभीर बीमारियों से मुक्ति और आर्थिक समृद्धि का झांसा देकर सैकड़ों हिंदू पुरुष व महिलाओं को धर्मांतरण कर ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा हैं।
इसका खुलासा रविवार को तब हुआ जब दर्जनों की संख्या में कोचस स्थित धर्मावती नदी पुल के समीप आयोजित शिविर में ईसाई धर्म के पास्टर द्वारा बत्तीसमां रस्म पूरी कर हिंदू से ईसाई धर्म में शामिल कराया गया।
रौशन कुमार, संतोष कुमार, विशाल कुमार, दशरथ राम आदि ने बताया कि एनएच 319 के सटे धर्मावती नदी के तटबंध पर विगत तीन वर्षों से रविवार और गुरुवार को एक तथाकथित पास्टर द्वारा झाड़-फूंक का कार्य किया जा रहा है। जो प्रभु यीशु के नाम पर गंभीर बीमारियों, भूत प्रेत और शैतान से मुक्ति के साथ दरिद्रता दूर कर संपन्नता लाने का भरोसा दिला रहा है।
इनके झांसा में कम पढ़े तथा भूत प्रेत बाधा जैसे पुरानी सोंच वाले ग्रामीणों को फंसकर धर्मांतरण करा रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि पास्टर द्वारा गांव के भोले-भाले युवकों को लालच देकर महादलित बस्तियों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जहां प्रार्थना के नाम पर प्रभु यीशु का गीत उनका वीडियो तथा उनकी महिमा का गुणगान किया जाता है।
इसके अलावा ग्रामीणों में किताबें और छोटे-मोटे गिफ्ट का वितरण किया जाता है। कुछ दिनों बाद पूरा कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभु यीशु के चमत्कार दिखाए जाते है। इस कार्य में कुछ सरकारी शिक्षक,मनरेगा के पीआरएस और कई पदाधिकारी शामिल है।जिनका अनुसरण करते हुए ग्रामीण ईसाई धर्मावलंबियों से प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को उक्त पास्टर की स्थल पर झाड़-फूंक तथा प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाने के लिए बिना प्रशासन की अनुमति से सैकड़ो की संख्या में भीड़ लगती है,जहां हिंदू धर्म के देवी देवताओं के प्रति वीभत्सता का प्रयोग करते हुए नीचा दिखाया जाता है।
धीरे-धीरे ग्रामीणों की भाषा बदलने लगती है और वे पास्टर की भाषा बोलने लगते हैं।हिंदू धर्म के प्रति नकारात्मक भाव उत्पन्न कर तेज गति से धर्मांतरण का सिलसिला जारी है.रविवार को धर्मावती नदी के पानी में खुले तौर पर दर्जनों परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म में शामिल हो गये।
खुले रूप से हो रहे धर्मांतरण को देख स्थानीय लोगों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि नदी किनारे टेंट लगाकर पूजा-पाठ करने की जानकारी मिली है लेकिन, वहां धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है इसकी जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं है। |