गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी। आर्काइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर कड़ी कर दी गई है। इस बार परेड और उससे जुड़े कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
सुरक्षा घेरा इस तरह तैयार किया गया है कि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सूत्रों के अनुसार परेड रूट और उसके आसपास के इलाकों में लगभग पांच हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
इसके अलावा 20 हजार के करीब पुलिसकर्मी समारोह स्थल और उसके आसपास तैनात किए जाएंगे, जबकि 12 हजार जवानों को दिल्ली की प्रमुख और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही सीमावर्ती राज्यों से सटे सभी बॉर्डरों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 26 जनवरी और बीटिंग रिट्रीट के दौरान राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के हवाई क्षेत्र में अस्थायी प्रतिबंध भी लागू रहेंगे।
सामान लाने पर सख्ती
परेड देखने आने वाले दर्शकों को कम से कम सामान लाने की सलाह दी गई है। सुरक्षा जांच को सुगम बनाने के लिए केवल पहचान पत्र, मोबाइल फोन, जरूरी दस्तावेज और पानी की छोटी बोतल साथ लाने की अनुमति होगी।
इन चीजों पर पूरी तरह रोक
सुरक्षा कारणों से हैंडबैग, चाकू, ब्लेड, कोई भी तेजधार वस्तु, आतिशबाजी का सामान, सेल्फी स्टिक, सिगरेट, माचिस, लाइटर, बिना अनुमति पावर बैंक, लेजर लाइट, ड्रोन और प्रोफेशनल कैमरा परेड स्थल पर ले जाने की इजाजत नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे दिशा-निर्देशों का पालन कर सहयोग करें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार लाई Carbon Credit मोनेटाइजेशन नीति, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्रीन प्रोजेक्ट्स से की जाएगी कमाई |