search

पीएम मोदी ने पोंगल पर कहा, काशी-तमिल संगम भारत की परंपराओं का सम्मान करती है

Chikheang 1 hour(s) ago views 822
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पोंगल के अवसर पर काशी तमिल संगमम और सौराष्ट्र तमिल संगमम जैसी पहलों के विकास पर अपने विचार साझा किए। अपने आधिकारिक ब्लॉग में उन्होंने कहा कि इन पहलों ने \“एक भारत श्रेष्ठ भारत\“ की भावना को और मजबूत किया है।



पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान सोमनाथ की अपनी हालिया यात्रा में उन्होंने बताया कि इन पहलों को जनता ने खूब सराहा। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान सोमनाथ की अपनी हालिया यात्रा में, मैं उन लोगों से मिला जिन्होंने काशी तमिल संगमम और सौराष्ट्र तमिल संगमम जैसे प्रयासों की सराहना की। आज, पोंगल के विशेष अवसर पर, मैं काशी तमिल संगमम के विकास और इससे \“एक भारत श्रेष्ठ भारत\“ की भावना को और मजबूत करने के बारे में अपने विचार साझा कर रहा हूं।“



अपने आधिकारिक ब्लॉग में उन्होंने कहा, “काशी का तमिल लोगों और संस्कृति से गहरा संबंध है। बाबा विश्वनाथ काशी में निवास करते हैं, जबकि रामेश्वरम तमिलनाडु में स्थित है। तमिलनाडु के तेनकासी को दक्षिण की काशी या दक्षिण काशी के नाम से जाना जाता है। संत कुमारगुरुपरार स्वामीगल ने अपनी आध्यात्मिकता, विद्वत्ता और संस्था निर्माण के माध्यम से काशी और तमिलनाडु के बीच एक अटूट संबंध स्थापित किया।“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sc-reserves-verdict-on-32-year-old-man-plea-for-passive-euthanasia-says-we-cannot-decide-who-will-live-and-who-will-die-article-2340832.html]32 वर्षीय युवक की इच्छामृत्यु याचिका पर SC का फैसला सुरक्षित, कहा- ‘कौन जिएगा, कौन मरेगा यह हम तय नहीं कर सकते’
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mayawati-birthday-short-circuit-causes-chaos-at-bsp-chief-press-conference-in-lucknow-major-accident-averted-video-article-2340826.html]Mayawati Birthday: मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शॉर्ट सर्किट से लखनऊ में अफरातफरी! बड़ा हादसा टला, देखें वीडियो
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ladakh-police-rescued-missing-agra-tourists-starving-and-dehydrated-sub-zero-temperatures-article-2340828.html]आगरा के लापता टूरिस्ट भूखे-प्यासे जीरो डिग्री तापमान में इस हाल में मिले, जानें लद्दाख पुलिस ने कैसे बचाई इनकी जान
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:05 PM

महाकवि सुब्रमण्यम भारती का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “तमिलनाडु के महानतम सपूतों में से एक महाकवि सुब्रमण्यम भारती को काशी में बौद्धिक विकास और आध्यात्मिक जागृति का स्थान मिला। यहीं पर उनका राष्ट्रवाद गहरा हुआ, उनकी कविताएं निखरीं और एक स्वतंत्र, एकजुट भारत का उनका सपना स्पष्ट हुआ। ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो इस घनिष्ठ संबंध को उजागर करते हैं।“



काशी-तमिल संगमम का पहला संस्करण 2022 में आयोजित हुआ



काशी-तमिल संगमम का पहला संस्करण 2022 में आयोजित हुआ था। प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की बात याद करते हुए बताया कि तमिलनाडु के विद्वान, कारीगर, छात्र, किसान, लेखक, पेशेवर और कई अन्य लोग काशी, प्रयागराज और अयोध्या आए थे।



उन्होंने कहा, “सौभाग्य से, पिछले कुछ वर्षों में हमारी सरकार को पूरे भारत में तमिल संस्कृति को और अधिक लोकप्रिय बनाने और \“एक भारत, श्रेष्ठ भारत\“ की भावना को मजबूत करने के कई अवसर मिले हैं। काशी-तमिल संगमम इसका एक प्रमुख उदाहरण है।”



उन्होंने आगे कहा, “इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो काशी-तमिल संगमम एक विशिष्ट पहल है, जो भारत की अनेक परंपराओं की जीवंत एकता का जश्न मनाते हुए उनकी अनूठी पहचान का सम्मान करती है।”



उन्होंने बताया कि बाद के संस्करणों ने इस प्रयास के दायरे और गहराई को बढ़ाया। उनके अनुसार, इसका उद्देश्य निरंतर नए विषयों, नवीन प्रारूपों और गहन सहभागिता को शामिल करना था, ताकि संगमम अपने मूल सिद्धांतों से जुड़ा रहते हुए लगातार विकसित होता रहे। 2023 के दूसरे संस्करण में, प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया गया ताकि भाषा लोगों के लिए बाधा न बने। तीसरे संस्करण में भारतीय ज्ञान प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही, अकादमिक चर्चाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रदर्शनियों और अंतःक्रियाओं में अधिक भागीदारी देखी गई। इन आयोजनों में हजारों लोगों ने भाग लिया है।



पीएम मोदी ने चौथे संस्करण का भी जिक्र किया



उन्होंने 2 दिसंबर को शुरू हुए काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “काशी तमिल संगमम का चौथा संस्करण 2 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ। चुना गया विषय बहुत ही रोचक था - तमिल करकलम - तमिल सीखें। इसने काशी और क्षेत्र के अन्य हिस्सों के लोगों को सुंदर तमिल भाषा सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। शिक्षक तमिलनाडु से आए थे, और काशी के छात्रों के लिए यह एक बहुत ही यादगार अनुभव रहा!“



  



काशी-तमिल संगमम में युवाओं की भागीदारी से खुशी हुई



उन्होंने कहा कि संगम के बारे में उन्हें सबसे अधिक खुशी युवाओं की भागीदारी से हुई। उन्होंने कहा, “काशी-तमिल संगम के बारे में मुझे सबसे अधिक खुशी हजारों युवाओं की भागीदारी से हुई है। यह हमारी युवा शक्ति के बीच अपनी जड़ों से जुड़ाव को गहरा करने के जुनून को दर्शाता है। यह उनके लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का एक शानदार मंच है।“



पीएम मोदी ने वेशेष ट्रोनों का जिक्र किया



पीएम मोगी ने तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश जाने वाली विशेष ट्रेनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “संगम के अलावा, प्रतिभागियों के लिए काशी की यात्रा को यादगार बनाने के लिए प्रयास किए गए हैं। भारतीय  रेलवे ने तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाईं। कई रेलवे स्टेशनों पर, विशेषकर तमिलनाडु में, उनका जोरदार स्वागत किया गया और ट्रेन यात्रा मधुर गीतों और बातचीत से सराबोर रही।“



  



भारत के उपराष्ट्रपति तमिलनाडु के गौरवशाली सपूत हैं- पीएम मोदी



इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम में आयोजित काशी-तमिल संगम समारोह में उपराष्ट्रपति के संबोधन की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस बार काशी-तमिल संगम का समापन समारोह रामेश्वरम में आयोजित किया गया और इसमें भारत के उपराष्ट्रपति, श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी, जो स्वयं तमिलनाडु के गौरवशाली सपूत हैं, ने शिरकत की। उन्होंने एक अत्यंत प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने भारत की आध्यात्मिक महानता पर जोर दिया और बताया कि इस तरह के मंच राष्ट्रीय एकता को कैसे मजबूत करते हैं।“



उन्होंने आगे कहा, “काशी-तमिल संगम ने कई सार्थक परिणाम दिए हैं, जिनमें सांस्कृतिक समझ को मजबूत करना, शैक्षणिक और जन-जन के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और सभ्यतागत मूल्यों को साझा करने वाले देश के विभिन्न हिस्सों के बीच स्थायी संबंध स्थापित करना शामिल है। आने वाले समय में, हम इस मंच को और भी अधिक जीवंत बनाना चाहते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने \“एक भारत, श्रेष्ठ भारत\“ की भावना को आगे बढ़ाया है। यह भावना सदियों से हमारे त्योहारों, साहित्य, संगीत, कला, भोजन, वास्तुकला, ज्ञान प्रणालियों और अन्य माध्यमों से फली-फूली है।“



उन्होंने संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल और माघ बिहू जैसे त्योहारों के महत्व पर जोर दिया और अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “वर्ष का यह समय भारत के कोने-कोने में लोगों के लिए अत्यंत शुभ है। लोग उत्साहपूर्वक संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल और माघ बिहू जैसे विभिन्न त्योहार मना रहे हैं, जो अन्य बातों के अलावा सूर्य, प्रकृति और कृषि से जुड़े हैं। ये त्योहार लोगों को एकजुट करते हैं और हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करते हैं। मैं इन त्योहारों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि ये हमें हमारी साझा विरासत और सामूहिक भागीदारी के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।“



यह भी पढ़ें: I-PAC रेड विवाद में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, बंगाल के DGP को सस्पेंड करने और CBI जांच को लेकर लगाई याचिका
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152198

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com