डिजिटल अरेस्ट कर महिला कारोबारी को ठगा।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ग्रेटर कैलाश और जीके जैसे इलाके में रहने वाले बुजुर्ग करोड़पतियों पर साइबर ठगों की नजर पड़ चुकी है। काॅलोनियों में अलग-थलग रहने वाले बुजुर्गों को ये जालसाज आसानी से डराकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
पांच दिन के भीतर इन इलाकों में दो बड़ी वारदात को अंजाम देकर 22 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। दोनों ही मामले में पैटर्न भी लगभग एक जैसे हैं। डिजिटल अरेस्ट कर पहले झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाया गया।
फिर अलग-अलग खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। ताजा मामला ग्रेटर कैलाश पार्ट-एक का है, जहां जालसाजों ने 70 वर्षीय महिला कारोबारी को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा।
अलग-अलग खातों में लगभग सात करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। पीड़िता की शिकायत पर जीके-एक थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पांच दिन पहले सीआर पार्क थाना क्षेत्र में भी एनआरआई दंपती को 18 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 15 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की गई थी।
यह भी पढ़ें- अगले आठ माह में दिल्ली को मिल जाएंगे चार नए अस्पताल, 3000 बेड बढ़ेंगे; अब तक 978 करोड़ खर्च |