LHC0088 • Yesterday 16:26 • views 269
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
जागरण संवाददाता, लखनऊ : गर्मी में राजधानी में वर्टिकल बिजली व्यवस्था कितनी कारगर होगी, उसके लिए बिजली विभाग ने अभी से तैयारियां तेज कर दी है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अब हेल्प डेस्क का प्रचार प्रसार करने के साथ ही इनकी संख्या गोमती नगर, जानकीपुरम, अमौसी व लखनऊ मध्य क्षेत्र में बढ़ाई जाएगी।
उद्देश्य होगा कि उपभोक्ता परेशान न हो। प्रायोगिक तौर पर इन्हें देर शाम तक संचालित किया जा सके, उसके लिए भी मंथन चल रहा है। क्योंकि गर्मियों में बिजली की डिमांड शाम सात बजे के बाद से ज्यादा होती है। वहीं मोबाइल वैन और गैंग की संख्या बढ़ाने पर भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
राजधानी में पंद्रह लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता अप्रैल 2026 तक हो जाएंगे। ऐसे में इतने बड़े क्षेत्र में सौ के आसपास मोबाइल वैन की जरूरत होगी। वहीं भूमिगत फाल्ट लोकेटर मशीन जो अभी सीमित हैं और ठेकेदारों के भरोसे काम चल रहा है, उस पर भी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड फोकस कर रहा है।
बिजली विभाग के अभियंताओं के मुताबिक भूमिगत फाल्ट होने पर राजधानी की चार से पांच मशीनें ही काम आती हैं। इनकी संख्या कम से कम दस होनी चाहिए। बरसात में इनकी जरूरत सबसे अधिक होती हैं, वहीं मशीनें सही से काम नहीं करती। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में कान में हेडफोन लगाने के बाद भी भूमिगत फाल्ट से जुड़ी कमियां सुनाई नहीं देती।
ऐसे में आधुनिक मशीनों की डिमांड टेक्निकल टीम लगातार कर रही है। राजधानी के सभी जोन चाहते हैं उनकी फाल्ट लोकेटेर मशीन उनके जोन में हो और किसी अन्य जोन पर उनकी निर्भरता न हो। ऐसे में विभाग के पास पुरानी व खराब हाे चुकी मशीनों को दुरुस्त भी कराया जा सकता है। क्योंकि इस बार नई वर्टिकल बिजली व्यवस्था में अभियंताओं को और अधिक सक्रिय रहना होगा। |
|