भोजपुरी सिंगर बाबुआ विनोद (बाएं) और मृत भतीजा (दाएं)
जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर–पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पूरब साइड डाउन लाइन पर गुरुवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव, वार्ड नंबर 18 निवासी सुशील राय के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है।
वह स्नातक का छात्र था। मृत युवक भोजपुरी गायक का भतीजा बताया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया। इसे लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है।
मृतक के चाचा सह भोजपुरी गायक बाबुआ विनोद ने बताया कि उनका भतीजा आकाश कुमार जैन कालेज से स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा देकर आरा स्टेशन से ट्रेन से फुलवारीशरीफ अपनी बुआ के घर जा रहा था। इसी दौरान आरा स्टेशन के पूरब साइड डाउन लाइन पर वह ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी ने शिक्षक की ले ली जान
यह भी पढ़ें- जमुई में स्कूल की छत को बना दिया खलिहान, छत के ऊपर लगा दिया धान की पुंज
यह भी पढ़ें- Medical Duty Rules : मुजफ्फरपुर में अब हफ्ते में 42 घंटे ही आन ड्यूटी रहेंगे सरकारी चिकित्सक |