राज्य ब्यूरो, पटना। दिल्ली और मिथिला हाट की तर्ज पर पटना और रोहतास के डेहरी में प्रस्तावित हाट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। गांधी मैदान के पास बनने वाले पटना हाट में मगध तो डेहरी हाट में भोजपुर की लोक-संस्कृति दिखेगी। इन दोनों हाट में स्थानीय लोक कलाओं, खान-पान आदि को बढ़ावा देने वाले स्टाल लगाए जाएंगे। दोनों परियोजनाओं को अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पर्यटन विभाग के अनुसार, राजधानी में गांधी मैदान के पास पटना हाट के लिए गोलघर के सामने जगह चिह्नित की गई है। यहां पुराने अष्टकोणीय भवन को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है। पुराने भवन को तोड़कर वहां नए सिरे से निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए 48.96 करोड़ की योजना स्वीकृति की गई है, जिसमें पहले चरण में दस करोड़ की राशि जारी भी कर दी गई है।
पटना हाट में तीन मंजिले का इंपोरियम, दो रेस्तरां, बच्चों और युवाओं के लिए गेम जोन, आग से बचाव के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम और फायर अलार्म, लिफ्ट, सीसीटीवी निगरानी आदि की सुविधा होगी। पर्यटकों के लिए भूमिगत और सर्फेस पार्किंग की सुविधा भी रहेगी।
वहीं रोहतास के डेहरी में इन्द्रपुरी बराज के समीप हाट निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। इस हाट के निर्माण पर 27.52 करोड़ की लागत आने का अनुमान है, जिसके लिए दस करोड़ की राशि पहले चरण में दी गई है।
हाट के लिए करीब दस एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इस हाट में भी रेस्तरां होगा जहां स्थानीय भोजन लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया जा सकेगा। गेस्ट हाउस और इको-फ्रेंडली कुटिया भी बनाई जाएगी। बच्चों के लिए पार्क और नौकायान की भी व्यवस्था होगी।
इतना आएगा खर्च
- 48.96 करोड़ की लागत आएगी पटना हाट पर
- 27.52 करोड़ की लागत आएगी डेहरी के हाट पर
- 10-10 करोड़ की राशि खर्च के लिए की गई जारी
|